पटना के नए बस स्टैंड के पास लग रहे जाम से मिलेगा निजात, पटना प्रशासन ने लिया बड़ा निर्णय

पटना–गया रोड में नए बस स्टैंड पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास रोजाना हो रहे, जाम की समस्या से अब आम लोगों को निजात मिलेगा। आमजन को हो रही परेशानियों को देखते हुए आज जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। फतुहा से दनियावां के रास्ते संपतचक से होते हुए SH-1 के माध्यम से पटना-गया रोड में ट्रकों के आवागमन पर पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया है, अब कोई भी गाड़ी इस रास्ते पर नहीं दौड़ेगी।

बता दें कि टोल टैक्स बचाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल होता था। बड़ी तादाद में रोजाना ट्रकें इसी रास्ते से आती और जाती थी। जिसके चलते नए बस स्टैंड पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास रोजाना जाम लगा रहता था, और लोगों को काफी परेशानी होती थी।

इस रास्ते से ट्रकों के आवागमन से सड़क के निर्माण कार्य में भी रुकावटें आती थी। जाम लगने के चलते मेट्रो कार्य में भी परेशानी होती थी। जिला प्रशासन के इस फैसले से अब इन परेशानियों को खत्म कर दिया गया है। स्कूल आने जाने वाली बस से भी इस जाम में फंसी रहती थी, जिस वजह से रोजाना छात्र और छात्राएं परेशान रहते थे। जिला प्रशासन के इस निर्णय ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है।

Join Us

Leave a Comment