“दरभंगा AIIMS” का शिलान्यास कराने और सेवा में लाने के लिए, घर-घर जाकर ईंट जमा कर रहे छात्र

घर-घर जाकर ईंट जमा कर रहे है ये छात्र किसी मंदिर निर्माण के लिए नहीं कर रहे बल्कि एक बड़े अस्पताल के लिए ये मुहिम शुरू की है। इनका लक्ष्य है “दरभंगा AIIMS” का शिलान्यास करवाना और जल्द से जल्द इसे सेवा में लाना।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अनोखा विरोध, दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए ईंट इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने दिया नारा, “घर-घर से ईंटा लाएंगे, दरभंगा एम्स बनाएंगे।” वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने भी मिट्टी भराई की राशि जारी कर दी है।

बता दें कि दरभंगा एम्स की घोषणा 6 साल पहले हुई थी।राजनीतिक पार्टियों ने इसके नाम पर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोट भी ले लिया, लेकिन आजतक दरभंगा एम्स का शिलान्यास तक नहीं हुआ है। घोषणा के 6 साल बीत जाने के बावजूद आजतक एक ईंट तक नहीं लगा।

तमाम नेतागण और राजनैतिक लोग आए और सिर्फ घोषणा कर वाहवाही लूटते रहे। अब सरकार को चहिए कि दरभंगा AIIMS का निर्माण जल्द से जल्द करवाए।

Join Us

Leave a Comment