तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह कहा– कुर्सी किसी की बपौती नहीं है, जाने पूरा मामला

लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया के सुर्खियों में रहते हैं। ताजा बयान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर है। तेजप्रताप ने भरी सभा में जगदानंद सिंह को टारगेट पर लेते हुए कहा– हिटलर की तरह जो बोलते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है।

हुआ यूं कि कल राजधानी पटना में तेज प्रताप ने छात्र राजद की बैठक बुलाई थी। इसके मुख्य अतिथि और आयोजक भी तेजप्रताप ही थे। इसी दौरान संबोधित करते हुए तेजप्रताप बोले– “हमारी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में एक सिस्टम बनाया जा रहा है, जगदानंद सिंह भी सिस्टम बना रहे हैं। हिटलर की तरह सब जगह बोलते हैं।”

तेजप्रताप यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा– मेरे रहते हुए किसी की मनमानी नहीं चलेगी। कुर्सी किसी का नही रहा है। कुर्सी किसी की बपौती नहीं है।

बता दें कि तेजप्रताप वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैं। नीतीश के कार्यकाल में 16 महीने स्वास्थ मंत्री का भी जिम्मा संभाला था। तेजप्रताप ने कुछ सप्ताह पहले ही LR ब्रांड के नाम से अगरबत्ती का भी बिजनस शुरू किया है।

Join Us

Leave a Comment