जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बयान, सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल

जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान में कहा है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं। उन्होंने कहा सीएम नितीश में वह सारे गुण मौजूद हैं जो एक पीएम में होने चाहिए। कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा जो कुछ नेता पीएम बनने के योग्य हैं उसमें नीतीश कुमार भी शामिल है।

मालूम हो कि बीते दिन ही दिल्ली में जदयू पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी गई थी। उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों को लगा था कि उनके नाम पर मुहर लग सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसके बाद दिल्ली पहुंचे कुशवाहा समर्थकों ने इसे गलत बताया था।

बताते चलें कि कुशवाहा वोट बैंक की राजनीति करने वाले उपेंद्र कुशवाहा मोदी कैबिनेट में 4 साल केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री के पद पर भी थे। मौजूदा सरकार में विधान पार्षद है। लोकसभा चुनाव में जमानत जप्त होने के बाद, विधानसभा चुनाव में खराब दौर से गुजरने के बाद अपनी पार्टी रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) को जदयू में विलय कर लिया था।

ऐसे समय में सीएम नीतीश को पीएम मैटेरियल वाले बयान को को देखा जाए तो कई राजनीतिक कयास लगाए जा सकते हैं।
ऐसे में इस बात से कोई गुरेज नहीं करना चाहिए कि उपेंद्र कुशवाहा अब नीतीश के नए संकटमोचक बन कर उभर रहे हैं।

Join Us

Leave a Comment