WhatsApp Multi Device: 1 व्हाट्सएप अकाउंट को अब आप कर सकते है पूरे 4 मोबाइल में उपयोग, ये है तरीका।

WhatsApp Multi Device: अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो हम आपको एक जबरदस्त फीचर बता रहे हैं। इसके मदद से आप एक अकाउंट को 4 डिवाइस में चला सकेंगे। WhatsApp ने यूजर्स के लिए डिवाइस लिंकिंग प्रोसेस को एकदम आसान बना दिया है। Meta के मालिकाना हक वाली कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसने विशेष रूप विंडोज के लिए डिजाइन किया एक नया ऐप पेश किया है। नया WhatsApp विंडोज डेस्कटॉप के लिए मोबाइल ऐप के जैसा ही है और कहा जाता है कि यह एक साथ कई डिवाइस में ऐप का यूज करने के लिए फास्ट और बिना रोक वाला अनुभव देता है।

इंक्रिप्टेड रहेगा चैट।

WhatsApp ने ऐलान किया कि यूजर्स अब WhatsApp अकाउंट को चार डिवाइसेज (WhatsApp Multi Device) तक लिंक कर सकते हैं। इस वक्त उनके मोबाइल ऑफलाइन होने पर उनकी चैट सिंक, आसान और एन्क्रिप्टेड रहेगी। अपने विंडोज डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद यूजर्स के सभी डिवाइसेज के लिए वॉयस कॉलिंग विकल्प और वीडियो और डिवाइस लिंकिंग सहित नए खूबियों का एक्सेस होगा।

ये भी पढ़ें: जिओ का तगड़ा ऑफर, एक रिचार्ज में चलेंगे 4 मोबाइल, आपको देने होंगे मात्र इतने रूपये।

व्हाट्सएप ने ट्वीट कर WhatsApp Multi Device के बारे में दी जानकारी।

WhatsApp ने ट्वीट कर कहा कि “नो चार्जर, नो प्रॉब्लम। अब आप व्हाट्सएप को चार डिवाइसेज (WhatsApp Multi Device) से लिंक कर सकते हैं जिससे यूजर्स के मोबाइल के ऑफलाइन के बाद आपकी चैट सिंक, एक्सेसेबल और एन्क्रिप्टेड रहे। आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कई डिवाइसेज पर यूज करना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट को प्राइमरी फोन डिवाइसेज से लिंक के लिए इन चरण को फॉलो कीजिए।

व्हाट्सएप पर कई डिवाइस को ऐसे करें लिंक।

प्राइमरी डिवाइस क्या ऑफलाइन होने के बाद भी व्हाट्सएप को तीन अन्य डिवाइस (WhatsApp Multi Device) में लॉगिन कर उपयोग किया जा सकेगा। जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपने प्राइमरी मोबाइल पर WhatsApp खोलिये जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक हुआ है।
  • “सेटिंग” पर जाकर “लिंक्ड डिवाइसेस” का सलेक्शन करें।
  • “लिंक न न्यू डिवाइस” पर टच करें फिर ऑन-स्क्रीन डायरेक्शन को फॉलो करें।
  • विंडोज डेस्कटॉप की तरह अन्य डिवाइस लिंक के लिए वेब ब्राउजर पर व्हाट्सएप वेब पेज ओपन करें।
  • अपने अन्य डिवाइस से वेब पेज को क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • डिवाइसेज के सिंक होने की प्रतीक्षा करें। आपकी चैट बाकी के डिवाइस पर दिखेगा।
  • अधिक डिवाइसेज को लिंक के लिए उसी प्रकिया को फॉलो करें।
  • आप मैक्सिमम चार डिवाइस को एक ही साथ लिंक कर सकते हैं और लिंक डिवाइस आपके
  • व्हाट्सएप अकाउंट से तब तक लिंक रहेंगे जब तक कि डाटा से कनेक्ट हैं।
  • यूजर्स व्हाट्सएप ऐप से लॉग आउट कर डिवाइस को किसी भी समय अनलिंक कर सकते हैं।
  • आप एक वक्त में लिंक चार डिवाइस और एक मोबाइल तक यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार के जमीन के बारे में चाहिए पूरा ब्यौरा, तो यहाँ जानिए प्रोसेस।

WhatsApp Multi Device यूज न करने पर खुद होगा लॉगआउट।

व्हाट्सएप के अनुसार आपके सारे मैसेज और कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगे। अब व्हाट्सएप दूसरे डिवाइस (WhatsApp Multi Device) पर इस्तेमाल करने के लिए मुख्य डिवाइस का ऑनलाइन होना जरूरी नहीं है। अगर आप लॉगिन किए गए डिवाइस पर लगातार 14 दिनों तक व्हाट्सएप इस्तेमाल ना करें तो उस डिवाइस से व्हाट्सएप खुद-ब-खुद लॉग आउट हो जाएगा। ऐसी स्थिति में दूसरे डिवाइस में व्हाट्सएप लॉगिन करने के लिए मुख्य फोन फिर से आवश्यकता होगी, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Join Us

Leave a Comment