WhatsApp Lock Chat Feature: अब कोई भी नही पढ़ पायेगा आपकी पर्सनल WhatsApp चैट, जल्द आ रहा है Lock Chat फीचर

WhatsApp Lock Chat Feature: यदि आप बार-बार फोन मांगने वालों से परेशान हैं और आपको डर है कि कही कोई आपकी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) पढ़ न ले, तो अब टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि कंपनी चैट प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। कई बार वॉट्सऐप पर यूजर्स की चैट उनकी प्राइवेसी से जुड़ी होती हैं। ऐसे में इन चैट्स को किसी तीसरे शख्स से बचाना जरूरी है। हालांकि भारतीय परिवारों में प्राइवेसी को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। अक्सर लोग फोन करने या किसी अन्य बहाने से फोन लेते हैं और फोन से आपकी पर्सनल जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

क्या है वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Lock Chat Feature) प्राइवेसी ?

अक्सर ऐसा दोस्ती में भी लोग करते है आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर लेते हैं। आपको बता दें कि इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी सहायता से यूजर्स अपनी सीक्रेट WhatsApp Lock Chat Feature कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से सीक्रेट चैट करते हैं, और नहीं चाहते हैं कि इस बारे में किसी को पता चलें, तो वॉट्सऐप के लॉक चैट फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, फिलहाल वॉट्सऐप का यह नया फीचर अभी डेवलपिंग फेज में है।

वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Lock Chat Feature) प्राइवेसी का उपयोग कैसे कर सकते है ?

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के नए फीचर की सहायता से यूजर्स अपने पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे। इसके लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और पिन कोड दोनों का उपयोग किया जा सकेगा। यदि आपने किसी वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Lock Chat Feature) को लॉक किया हैं, तो उसके फोटो और वीडियो ऑटोमेटिकली फोटो गैलरी में सेव नहीं होंगे। इस एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी में चैट की संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखा जाएगा। ऐसे में कोई भी फोन की फोटो गैलरी में जाकर आपकी पर्सनल जानकारी नहीं ले पाएगा।

फिलहाल अभी WhatsApp लॉक फीचर के लॉन्च होने की डेट के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। किन्तु इतना जरूर मालूम है कि लॉक फीचर को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। आपको बताते चलें कि WhatsApp की चैट एंड टू एंड एन्क्रिपटेड होती है। मतलब की उसे कोई भी हैक नहीं कर सकता है। लेकिन फोन मांगकर और अन्य कई तरीकों से चैट लीक की जाती थी, जिससे बचने के लिए वॉट्सऐप नए प्राइवेसी फीचर लॉन्च कर रहा है।

Join Us