पटना समेत इन जिलों में आंधी, वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी

सूबे में पटना समेत के 7 जिलों में जिनमे बक्सर, जहानाबाद, रोहतास कैमूर, भोजपुर और अरवल शनिवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी और वज्रपात के साथ आंधी की संभावना जताई गई हैं। इस संभावना को देखते हुए बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिहार के उत्तरी भाग में लगातार मध्यम और भारी बारिश की स्थिति देखने को मिल रही है।

बक्सर जिला के 31 प्रखंडों के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है जहां वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है इनमे बक्सर चक्की, इटाढ़ी, राजपुर, चैगाई, चौसा, नावानगर, ब्रहम्पुर, केसठ, सिमरी एवं डुमराव प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है। भोजपुर जिला के उदवंतनगर, गड़हनी, पीरो, चरपोखरी, तरारी, जगदीशपुर, बिहिया एवं शाहपुर प्रखंड में अलर्ट. कैमूर जिले के नौवन, रामगढ एवं दुर्गावती प्रखंड में अलर्ट. वहीं दूसरी ओर रोहतास जिला के नोखा, दावथ, रायपुर, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, संझौली, सूर्यपुरा एवं दिनारा प्रखंड के लिए चेतावनी जारी की गई है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार गया, नवादा समेत राज्य के दक्षिण भाग में उसम की स्थिति बनी रही। अबतक सबसे सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में 204, बगहा में 180, मिली मीटर दर्ज की गई है वही वीरपुर में 142, बसुआ 132 मिमी दर्ज हुई हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार व इसके आसपास के 22 जिलों में शनिवार को मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून की रेखा पश्चिम उत्तर-प्रदेश से बिहार होकर असम तक जा रही है। सेटेलाइट के माध्यम से मिली तस्वीरों में यह दिख रहा है कि बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में संवहनीय बादल बने हुए हैं। आपको बता दें कि संवहनीय बादल के कारण भारी बारिश की संभावना बनती है। जिसके कारण शनिवार को भी उत्तर बिहार और हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है और आगे भी इसकी संभावना जताई गई है।

Join Us

Leave a Comment