Voter ID Kaise Banaye: अब आप घर बैठे बनाएं Voter ID Card, यह है अप्लाई का पूरा प्रोसेस और साथ ही आवेदन का New लिंक।

Voter ID Kaise Banaye: देश में चुनाव का दौर शुरू होने वाला है। एक अच्छा नागरिक वह होता है जो अपने पसंदीदा कैंडिडेट को मत देकर सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। इसके लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) यानी की वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है। आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18 साल से अधिक है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। तो आप भी वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।

ऑनलाइन होगा आवेदन।

अब इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election commission of india) ने ऑनलाइन आवेदन (Voter ID Kaise Banaye) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब आप घर बैठे ही अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बताते हैं कि कैसे आप मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार के जमीन के बारे में चाहिए पूरा ब्यौरा, तो यहाँ जानिए प्रोसेस।

पहचान पत्र के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन।

वोटर आईडी (Voter ID Kaise Banaye) के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट करना पड़ता है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election commission of india) की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर सबसे पहले पंजीयन करवाना होता है। इस पोर्टल पर जाकर देश में होने वाले हर चुनाव की प्रक्रिया के बारे में उत्तरायण जानकारी दी हुई है। देश के होने वाले चुनाव के कार्यक्रम से लेकर इलेक्शन के लिए मतदाता लिस्ट तक, सब कुछ इस वेबसाइट पर देखने को मिलेगा।

वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।

वोटर आईडी के ऑनलाइन (Voter ID Kaise Banaye) आवेदन के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं।

  1. भारत चुनाव आयोग (Election commission of india) की ऑफिशियल पोर्टल https://eci.gov.in/ पर जाएं।
  2. अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर वोटर सर्विसेज बेवसाइट पर क्लिक कर नया अकाउंट बनाएं।
  3. आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP से मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
  4. इसके बाद आपको पासवर्ड सेट का विकल्प आएगा, फिर आपका अकाउंट बन जायेगा।
  5. फिर आपको पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा और न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन (Form 6) का चयन करें।
  6. वहां मांगे जा रहे तमाम जानकारी को भर कर और जरुरी कागजात अपलोड करके ‘सबमिट’ पर टच करना है।
  7. सबमिट के बाद, आपके ई-मेल पर एक पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक आएगा।
  8. इस लिंक के माध्यम से आप अपना एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: पैन और आधार लिंक करने का झंझट खत्म! सरकार ने नया नोटिस किया जारी।

डाक से पत्ते पर पहुंचेगा वोटर आईडी।

वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन (Voter ID Kaise Banaye) प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग (Election commission of india) द्वारा आपके द्वारा दिए गए डिटेल का सत्यापन करने के बाद आपका वोटर आईडी बनकर तैयार हो जाएगा जिसे भारतीय डाक के माध्यम से आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

Join Us

Leave a Comment