UPI Without internet: अब आप बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI ट्रांजैक्शन, यह है इसकी पूरी प्रक्रिया।

UPI Without internet: देश में यूपीआई आधारित ट्रांजैक्शन का क्रेज खूब तेजी से बढ़ा है। यूपीआई तकनीक के जरिए महज कुछ ही सेकेंडों के अंदर कहीं से किसी को भी पैसा भेज सकते हैं या किसी से मंगा सकते हैं। इसके साथ ही यूपीआई आधारित ऐप का इस्तेमाल शॉपिंग करने, टिकट बुकिंग और बिल पे करने जैसे कामों के लिए किया जाता है। हालांकि अधिकतर यूजर्स को मालूम होगा कि यूपीआई आधारित ये ऐप किसी मोबाइल पर इंटरनेट के सहयोग से ही काम करते हैं। परंतु अब आप बगैर इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी सिर्फ अपने बटन वाले फोन के माध्यम से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के यूपीआई लेन-देन।

आप बगैर स्मार्टफोन या फिर इंटरनेट के केवल अपने सामान्य बटन वाले फोन के माध्यम से भी बिना इंटरनेट के यूपीआई लेन-देन (UPI Without internet) कर सकते हैं। आप UPI 123PAY सर्विस के सहयोग से ऐसा कर सकते हैं। आप UPI 123PAY के माध्यम से इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस या केवल मिस्ड कॉल के सहयोग से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इस डिवाइस से पूरी जिंदगी फ्री में चलेगा टीवी, बिना रिचार्ज उठा सकेंगे 250 चैनल्स के मजे।

UPI 123Pay का बढ़ा उपयोग।

बता दें कि UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। अब तक यूपीआई पेमेंट के लिए स्मार्टफोन आवश्यक था, पर अब बिना इंटरनेट के भी यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Without internet) किया जा सकता है। इस कारण से गांवों में कई लोग इसका यूज नहीं कर पाते थे। बीते वर्ष दिसंबर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि वह सामान्य फोन के लिए UPI लॉन्च करेगा।

RBI का कहना है कि फीचर फोन के लिए UPI सुविधा शुरू होने से गांवों में इंटरनेट का बिना उपयोग किए (UPI Without internet) डिजिटल पेमेंट का उपयोग बढ़ेगा। इससे फाइनेंशियल सर्विस की पहुंच में इजाफा होगा। ग्रामीण इलाकों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं। इसके साथ ही वहां इंटरनेट की उपलब्धता को लेकर दिक्कत रहती है।

UPI Without Internet उपयोग के लिए क्या है फीचर फोन।

फीचर फोन का अर्थ बेसिक फोन है। इस फोन में केवल कॉल करने, कॉल रिसीव और मैसेज करने और रिसीव करने की सुविधा होती है। आज भी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा इन फोन का यूज करता है। विशेषकर गांवों में लोग फीचर फोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं। जिसका उपयोग कर बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट (UPI Without internet) कर सकते हैं।

UPI Without Internet: फीचर फोन से पेमेंट करने की प्रकिया।

भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार वे इंटरनेट के बिना यूपीआई पेमेंट के लिए (UPI Without internet) यूजर्स को विकल्प का एक मेन्यू देकर पेमेंट के लिए चार विकल्प देगा और आगे चलकर इन सुविधाओं को जोड़ देगा। NPCI के माध्यम से फीचर फोन के यूजर्स चार ढंगों से पेमेंट कर पाएंगे।

IVR के माध्यम से।

बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए (UPI Without internet) यूजर्स IVR नंबर जैसे कि 6366 200 200, 080 4516 3666 और 080 4516 3581 नंबरों पर कॉल करके यूपीआई लेन-देन (UPI Payment) कर सकते हैं। यूपीआई आईडी वेरिफाई के बाद आप कॉल पर दिए गए निर्देशों को मानते हुए पेमेंट के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

मिस्ड कॉल के माध्यम से।

इसके साथ ही मिस्ड कॉल कर यूपीआई पेमेंट (UPI Without internet) कर सकते हैं। मर्चेंट स्टोर पर दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर पैसा भेजना या मंगाना और बिल पेमेंट इत्यादि कर सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल नंबर या बिल के साथ एक टोकन बनेगा। इसके बाद मर्चेंट से दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं और ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स 08071 800 800 नंबर से एक कॉल आएगी। फिर प्रक्रिया को पूर्ण के लिए आप अपना UPI पिन डालना होगा।

UPI Without Internet: USSD के माध्यम से।

फीचर फोन अर्थात बिना इंटरनेट वाले फोन से यूपीआई पेमेंट (UPI Without internet) करने का यह एक बेहतरीन तरीका है इसमें यूएसएसडी कोड के माध्यम से बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए यूएसएसडी कोड *99# का उपयोग किया जाता है।

Join Us

Leave a Comment