Traffic Rules: काला चश्मा पहन कर नहीं चलाएंगे गाड़ी, तो कटेगा चालान, जानें ट्रैफिक के ये कुछ अजीब नियम।

Traffic Rules: रोड पर चलते दौरान हरेक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों के बारे में तमाम जानकारी होना काफी जरूरी है। छोटी सी गलती भी बड़ी दुर्घटना रूप ले लेती है। इसलिए सावधान रहना काफी जरूरी है। परंतु कभी कताल देखा जाता है कि काफी लोग ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन नहीं करते हैं, लिहाजा पुलिस उन्हें रोककर चालान काटना शुरू कर देती है।

रोड पर चल रहे लोग सुरक्षित रहें, इसलिए देश में ट्रैफिक से जुड़े तमाम नियम बनाए गए हैं। आज कुछ ऐसी ट्रैफिक नियम के बारे में बताए जा रहे हैं जिन्हें सुनने के बाद आपको हैरानी होगी। मगर नियमों (Traffic Rules) का पालन नहीं करने पर भारी-भरकम चालान भी भरना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: अब आपका घर‌ बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, यह है New Apply लिंक के साथ ही Process और Eligibility.

गाड़ी चलाते समय पहने काला चश्मा।

स्पेन में एक ऐसा नियम (Traffic Rules) बनाया गया है जिन्हें सुनने के बाद आपको हैरानी होगी। यहां अगर आप बिना ब्लैक चश्मे लगाए ड्राइविंग करते हैं, तो उसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके पीछे सरकार का कहना है कि चश्मे पहन कर गाड़ी ड्राइव करने से धूप के कारण रोड पर कोई दुर्घटना होने से रोका जा सकता है।

गंदी कार ड्राइव करने पर कटेगा चालान।

अगर रूस में आप गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। अगर आपकी कार गंदी है और आप इसे ड्राइव कर रहे हैं तो इसके लिए भारी-भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके लिए लगभग 2693 रुपए का चालान देना होगा।

थाईलैंड का नियम।

थाईलैंड में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के तहत अगर कोई थाईलैंड में वीमेन या मेन टॉपलेस ड्राइविंग करते हुए नजर आते हैं, तो उन्हें चालान देना पड़ेगा। यहां पर टॉपलेस या फिर शर्टलेस होकर गाड़ी चलाने का मतलब अपराध करने जैसा है। ऐसे में यहां कपड़े पहनकर रोड पर गाड़ी ड्राइव करना ही बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: गूगल पे अब अपने ग्राहकों को दे रहा इंस्टेंट Loan, आपके खाते में मिनटों में आएगा पैसा, जानिए इसका प्रोसेस।

ऐसा है भारत का नियम।

अगर आपको ऐसा लगता है कि कार को किसी जगह चलती छोड़ने से आपको कुछ नहीं होगा तो आप गलतफहमी में जी रहे हैं। ऐसा करने पर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उलंघन माना जाता है और मुंबई ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों को जुर्माना लगाती है। आपकी कार अगर ट्रैफिक सिमरिया पार्किंग में काफी देर से खड़ी है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। भारत के ट्रैफिक नियमों के विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Join Us

Leave a Comment