Tata Blackbird के लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा, मिलेगा ये धांसू फीचर्स, जानिए सबकुछ।

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू मार्केट में अपने व्हीकल रेंज को काफी तेजी से विस्तार देने की कवायद जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही बाजार में टाटा मोटर्स अपनी नई एसयूवी Tata Blackbird को पेश करने जा रही है। बताया जाता है कि कंपनी इसमें पावरफुल 1.5 लीटर की कैपेसिटी का पेट्रोल-डीजल इंजन देगी। मार्केट में आने के बाद ये टाटा ब्लैकबर्ड मुख्य तौर पर हुंडई क्रेटा जैसे मिड-साइज़ एसयूवी मॉडलों से टकराएगी। इस एसयूवी में कई एडवांस खूबियों को शामिल किया जा सकता है, जैसे कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कूपे-स्टाइल बॉडी डिज़ाइन, स्ट्रांग बॉडी ऑर्किटेक्ट और आकर्षक इंटीरियर आदि।

कंपनी ने नए एसयूवी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसयूवी खूब सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एसयूवी X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर टाटा नेक्सॉन को बनाया गया है। यह लगभग 4.3 लंबी मीटर हो सकती है। खास बात ये है कि, इसमें कूपे-स्टाइल रूफ रहेगा और इसका व्हीलबेस 50 एमएम लंबा होगा, जो केबिन के अंदर बेहतर स्पेस देगा।

Tata Blackbird

ऐसा बताया जा रहा है कि, मौजूदा टाटा नेक्सॉन के बैक ओवरहैंग को खींचकर आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे व्हीलबेस को लगभग 50एमएम तक लंबा हो सकता है। जिससे एसयूवी के अन्दर ज्यादा स्पेस मिलेगा। सबसे बड़ा चेंज इस एसयूवी के एक्सटीरियर में देखने को मिलेगा, वहीं ए-पिलर्स और डोर को नेक्सॉन से लिया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, मगर इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ब्रेक एसिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

नई एसयूवी में नए 1.5-लीटर का फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर मिलने की उम्मीद है, जो 160 hp का अधिकतम पावर आउटपुट दे सकता है। हालांकि वर्तमान नेक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन तथा डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिल सकता है। इस एसयूवी को ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लांच किया जाएगा। अब ये देखना मजेदार होगा कि कंपनी इस एसयूवी की क्या प्राइस निर्धारित करती है।

Join Us