बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलाई जाएगी सिवान-गोपालगंज के बीच ट्रेन, देखें टाइम टेबल।

सीवान जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरसल पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा सीवान से थावे के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में डेली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। हालांकि इससे सीवान से गोपालगंज जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रोजाना सीवान रेलवे जंक्शन से गोपालगंज के थावे स्टेशन तक होगा। हालांकि यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि ट्रेन संख्या 05191 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी से सीवान से 12.35 बजे रवाना होकर 12.41 बजे सीवान कचहरी, अमलोरी सरसर से 12.50 बजे एवं हथुआ से 13.02 बजे खुलकर 13.20 बजे थावे पहुंचेगी। फिर उधर वापसी में ट्रेन संख्या 05192 थावे-सीवान दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से थावे से 13.55 बजे रवाना होकर हथुआ से 14.09 बजे, अमलोरी सरसर से 14.20 बजे और सीवान कचहरी से 14.28 बजे खुलकर 14.45 बजे सीवान जंक्शन पर पहुंचेगी।

अशोक कुमार ने बताया कि सीवान एवं थावे के बीच परिचालित होने वाली दैनिक आरक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में टोटल 14 कोच लगाए जाएंगे। आपको बताते चलें कि इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12, एसएलआर के 2 कोचों सहित टोटल 14 कोच लगेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन अधिक दूरी के लिए नहीं होगा, इस कारण इस पर टोटल 14 कोच लगाया जा रहा हैं। साथ ही रेल यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। यदि ऐसा नही करते है तो उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Join Us