लाखों पेंशनधारकों को SBI के तरफ से तोहफा, नहीं लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर, ऐसे होगा सारा काम

देश के सबसे बड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में करोड़ों लोगों का बैंक खाता हैं जो अपने पैसे का ट्रांजेक्शन करते है। एसबीआई सबसे बड़ी बैंक होने के चलते इसमें करोड़ों लोगों का सैलरी एकाउंट और लाखों पेंशनधारकों के एकाउंट है। हाल ही में SBI बैंक ने पेंशनधारकों को बड़ी सौगात दी है, जिससे अगर कोई आपका पेंशनधारक है और इसका एकाउंट इस बैंक में है तो घर बैठे एक बड़ा काम कर सकते हैं।

बता दें कि ऐसे कई काम पेंशनधारकों के होते हैं, जो साल भर में करने होते हैं, जिससे सरकार को मालूम चलता है कि पेंशनधारक बिना किसी परेशानी अपनी पेंशन के पा रहे है। जिसमें साल में मुख्य रूप से Annual Life Certificate को जमा करना होता है।

Annual Life Certificate 2022

ऐसे पेंशन धारक जो लोग पेंशन उठाते हैं उनको हर साल एक नवंबर से 30 नवंबर तक बैंक जाकर अपने Annual Life Certificate को जमा करना होता है। अतः इस तरह के लोगों को अब बैंक का चक्कर न लगाने पड़े, ऐसे में एसबीआई ने Video Life Certificate की सुविधा जारी की है। इस सुविधा के आरंभ होने पर अब लोग घर बैठे ही वीडियो कॉल के जरिए यह काम करा पाएंगे।

अगर आपके परिवार में कोई पेंशनधारक हैं तो बार-बार बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिसके लिए घर बैठे ये काम करवा सकते हैं, हालांकि इस प्रक्रिया को करने से पूर्व यहाँ पर इन चरणों को जान सकते है। सभी ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद एक मैसेज जाता है। जो यह पुष्टि करता है कि आपकी जानकारी पूरी हो गई है। इसके बाद पेंशनधारकों को SMS के जरिये Video Life Certificate सुविधा की जानकारी दी जाती है।

Join Us