सैनिक स्कूल में एडमिशन कराने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट, आवेदन करने के लिए देखे ये शेड्यूल

अगर आपको भी अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में करना है तो देखे ये खबर। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा AISSEE के आवेदन पत्र जारी किए गए थे। इसके लिए अभ्यर्थी 5 दिसंबर, 2022 तक aissee.nta.nic.in पर सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके तहत कक्षा 6 के लिए 10 से 12 वर्ष के स्टूडेंट्स पात्र हैं। जिन छात्रों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है, वे AISSEE प्रवेश 2023 कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सैनिक स्कूल 2023-24 सत्र में दाखिल लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को AISSEE आवेदन पत्र जमा करना होगा।

AISSEE 2023 के लिए स्टूडेंट्स 5 दिसंबर, 2022 (शाम 5:00 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 5 दिसंबर, 2022 (रात 11.50 बजे) तक आवेदन फीस भी जमा करनी होगी। NTA सैनिक स्कूल एडमिशन एग्जाम के लिए भी जिम्मेदार है, जो 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही एआईएसएसईई उत्तर कुंजी फरवरी 2023 में जारी की जाएगी। सैनिक स्कूल आवेदन 2023 फॉर्म जमा करने हेतु, छात्र को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

इसके साथ ही उन्हें सैनिक स्कूल की आवेदन फीस 650 रुपये (SC/ST के लिए 500 रुपये) भी जमा करनी होगी। सैनिक स्कूल परीक्षा पास करने के लिए छात्र को हर विषय में कम से कम 25 प्रतिशत नंबर और कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाने होंगे तभी पास होंगे। इसके लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है उनमें स्टूडेंट्स की फोटो, स्टूडेंट के साइन, अंगूठे के निशान, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), सेवा प्रमाण पत्र, यदि आवेदक सेवारत रक्षा कर्मी या पीपीओ, भूतपूर्व सैनिक के बच्चे हैं।

स्टूडेंट्स को व्हाइट बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट कलर फोटो। स्कैन की गई फोटो, साइन और अंगूठे का निशान JPG/JPEG फोर्मेट में देना होगा। स्कैन की गई फोटो का साइज 10kb से 200kb के बीच होना चाहिए जबकि साइन का साइज 4kb से 30kb के बीच होना चाहिए। स्कैन किए गए अंगूठे के निशान का साइज 10kb से 50kb के बीच होना चाहिए। इज़के साथ ही डेट ऑफ बर्थ, डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट व सर्विस सर्टिफिकेट का साइज 50kb से 300kb के बीच होना चाहिए।

Join Us