Sahara India Refund : सहारा इंडिया में जमा रकम चार महीने में मिलेगी – केंद्रीय गृह मंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने की बड़ी घोषणा।

ऋषिकुल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सहकारिता मंत्रालय की पहल पर सहारा समूह की चार को-ऑपरेटिव सोसायटियों में रकम लगाने वाले करीब 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा वापस उन्हें लौटाने का निर्देश दिया। इस ऐतिहासिक फैसले से तमाम निवेशकों को उनका पैसा उन्हें वापस मिल सकेगा।

जल्द मिलेगा निवेशिकों को उनका पैसा।

उन्होंने देशभर के सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जमाकर्ताओं से कहा कि वे सेंट्रल को-ऑपरेटिव सोसाइटी को मांग आवेदन भेजें। सत्यापन के बाद उनका पैसा 3-4 माह में लौटाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार के अनुरोध पर शीर्ष अदालत ने बुधवार को सहारा-सेबी रिफंड खाते में जमा कुल 24 हजार करोड़ में से 5 हजार करोड़ रुपये केंद्रीय रजिस्ट्रार को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।

अमित शाह ने सहकारिता की उपलब्धियां गिनाई

हालांकि इससे पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र की उपलब्धियो के बारे में बताते हुए कहा कि देश में नई सहकारिता नीति तैयार की गई है। किसानों के उत्पाद के निर्यात, जैविक खेती एवं बीजों के उत्पादन के लिए मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव संस्थाओं का निर्माण किया गया हैं। साथ ही साथ कम भूमि वाले किसानों के लिए सहकारिता क्षेत्र को उपयोगी बनाकर उनकी आय को दोगुनी तक बढ़ाई जा रही है।

Join Us