Royal Enfield लांच करेगी Super Meteor 650 बाइक, जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत

लंबे वक्त से कहा जा रहा है कि जल्द ही रॉयल इनफील्ड अपनी दमदार मोटरसाइकिल सुपर मीटियॉर 650 को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बारे में बड़ा ऐलान किया है। रॉयल एनफील्ड ने सुपर मीटियॉर 650 बाइक का टीजर जारी कर कहा है इटली के मिलान शहर में EICMA 2022 Motor Show के दौरान 8 नवंबर को संध्या 4 बजे सुपर मीटियॉर 650 को लोगों के सामने लांच किया जाएगा। फिर आगामी महीनों में इसे भारतीय बाजार के साथ विदेशों में भी पेश किया जाएगा। लंबे वक्त से लोगों को इस दमदार क्रूजर बाइक का इंतजार है।

बीते लंबे वक्त से दमदार क्रूजर बाइक सुपर मीटियॉर 650 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। फीचर्स और लुक की बात करें तो इसमें मीटियॉर 350 की तरह टियर ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक, बड़ा तथा चौड़ा हैंडलबार, सर्कुलर हेडलैंप और टेललैंप, स्प्लिट टाइप सीट्स, बड़ी विंडस्क्रीन, डुअल एग्जॉस्ट, फीट फॉर्वर्ड राइडिंग स्टांस, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा मल्टी स्पोक व्हील्ज, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लगेज कैरियर समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगी।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 सीसी में 648cc का पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया रहेगा, जो कंटीनेंटल जीटी 650 तथा इंटरसेप्टर 650 जैसी मोटरसाइकिल में देखने को मिलते हैं। बाइक का इंजन 47.5 बीएचपी की कैपिसिटी तथा 52 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करने में सामर्थ्य होगा। इसमें स्लिपर क्लच से लैस सिक्स स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड अपनी लांच होने वाली बाइक सुपर मीटियॉर 650 को इंटरसेप्टर 650 तथा कंटिनेंटल जीटी 650 से ऊपर रखेगी। इसकी शुरुआती कीमत 3.5 लाख रुपये में पेश किया जा सकता है।

Join Us