Royal Enfield के दीवाने हो जाएं तैयार, कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी ये मोटरसाइकिलें।

इस साल रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में हंटर 350 और स्क्रैम 411 को लॉन्च किया है, वहीं कंपनी अपने अन्य योजनाओं पर काम कर रही है, जो जल्द ही पेश होने वाली है। अगर आप रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिलें खरीदने के बारे में सोच कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, जहां आपको जानकारी देने रहे हैं रॉयल एनफील्ड के आने वाले बाइक्स के बारे में।

कई बार टेस्टिंग के दौरान बुलेट 350 को स्पॉट किया जा चुका है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को नए इंजन के द्वारा संचालित ‘जे’ प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा, जिसपर मेट्योर 350, क्लासिक 350 बनाया गया है। 2023 Royal Enfield Bullet 350 के आगे में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलने की उम्मीदें हैं, ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ ही फ्रंट डिस्क एवं रियर ड्रम ब्रेक शामिल होंगे। मोटरसाइकिल स्पोक व्हील के साथ लांच होगी, जबकि मौजूदा मॉडल के समान इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजाइन लगता है।

i

नई हिमालयन के पहले आफिशियल टीज़र में हिमालयन 450 का केवल आगे का एलईडी हेडलाइट दिखाता है। बता दें कि टीजर में इस मोटरसाइकिल में पहले के मुकाबले कई चेंजिंग देखने को मिले हैं। इसमें हेडलैंप काउल, फ्रंट बीक, विंडशील्ड, साइड पैनल और फ्यूल टैंक में बदलाव शामिल हैं। हिमालयन 450 को मौजूदा मॉडल के मुकाबले भव्य दिखाई दे रहा है।

रॉयल एनफील्ड अपनी 650 सीसी की सेगमेंट पर काम कर रही है। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक पुष्टि मॉडल्स के बारे में नहीं हुई है। मालूम हो कि कुछ समय पहले ही मीटियोर 650 को रोड पर देखा गया है। अब रॉयल इनफील्ड ने हिमालयन 450 की टेस्ट शुरू कर दी है।

Join Us