बिहार पुलिस में ड्राइवर के पदों पर होगी बंपर भर्ती, गृह विभाग ने मांगा प्रस्ताव, कवायद शुरू।

जल्द ही बिहार पुलिस में तमाम श्रेणी के गाड़ी चालकों यानी ड्राइवरों की बहाली होगी। गिरा विभाग में चालक सिपाही, विधि विज्ञान प्रयोगशाला और वायरलेस चालक के पदों की बहाली को लेकर पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव देने को कहा है। बीते दिनों ही गिरा विभाग के प्रमुख सचिव चेतन प्रसाद की अगुवाई में आयोजित समीक्षा मीटिंग में इस संदर्भ में निर्देश दिए गए। मुख्यालयों को ड्राइवरों की बहाली के पद सृजन एवं रोस्टर की कार्रवाई पूर्ण करने को कहा गया है।

इसके साथ ही गृह विभाग ने पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मियों को सेनेटरी नैपकिन की सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। अब महिला थानों में सैनेटरी नैपकीन की वेंडिंग मशीन स्थापित की जाएगी। विभाग ने अपराध अनुसंधान विभाग के तहत कार्यरत कमजोर श्रेणी की एडीजी को इससे संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। निर्भया फंड से महिला थानों में दो-दो गाड़ियों की खरीद किए जाने का प्रस्ताव देने को कहा गया।

गृह विभाग ने ट्रैफिक नियंत्रण में लगे पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु जगह-जगह ई-टॉयलेट एवं बायो टॉयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। इसके लिए गृह विभाग के संयुक्त सचिव तथा के उप सचिव को नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम के मदद से पुलिसकर्मियों के शौचालय का प्रबंध करने को कहा गया। निर्माण का जिम्मा बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को मिलेगा।

गृह विभाग के द्वारा पुलिस थानों के मेंटेनेंस को लेकर स्पष्ट आदेश जारी करते हुए कहा है कि छोटे-मोटे काम और सालाना मरम्मत का काम आत्मनिर्भर फंड से किया जाए। सानू की खास मरम्मत का काम बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा कराए जाने का आदेश एडीजी मुख्यालय को दिया गया और 150 ओपी को अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया गया है।

Join Us