रतन टाटा के इंडिका की याद में लिखा भावुक पोस्ट, शेयर की 25 साल पुरानी तस्‍वीर।

टाटा को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने वाले हैं रतन टाटा ने अपने ड्रीम कार के लिए भावुक भरा पोस्ट किया है। यादें हर कोई को अपनी ओर खींचती है। ऐसे में बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके रतन टाटा ने टाटा इंडिका की लॉन्चिंग के दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है।

उन्होंने लिखा है कि आज से 25 वर्ष पूर्व पहले टाटा इंडिका कार ने इंडिया में देश में बनी सवारी कार के उद्योग को जन्म दिया था। मालूम हो कि साल 1998 में टाटा इंडिका को लांच किया गया था। या पाली इंडियन हैचबैक कार थी जो डीजल से चलती थी। इसने देशवासियों के दिलों में ऐसी खास जगह बनाई थी आज भी लोग इसे बहुत याद करते हैं। देश की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कारों में टाटा इंडिका का नाम शुमार रहा है।

रतन टाटा ने जो पोस्ट साझा की उसमें व टाटा इंडिका के समीप खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा कि 25 वर्ष पूर्व टाटा इंडिका की लॉन्चिंग इंडिया के स्वदेशी यात्री कार उद्योग का जन्म था। यह सुखद यादें हैं और मेरे दिल में इसके लिए एक विशेष जगह है। पोस्‍ट साझा किए जाने के बाद से इसे लगभग 35 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

इंस्टाग्राम यूजर्स ने खूब मजेदार कमेंट्स लिखे हैं। एक ने लिखा कि 25 वर्ष से यह सफर आसानी से जारी है‌। टाटा विश्वास और गुणवत्ता का पर्यायवाची है। एक नहीं लिखा कि मैं टाटा की कारें आज भी चलाता हूं। मेरे पिता की इंडिका शानदार कारों में से एक पसंद थी। मैंने 2020 में उन्हें कोविड के चलते खो दिया और हर दिन उनको याद करता हूं।

Join Us