बिहार के इस इलाके में होगा चौतरफा विकास, एनएच के इन 6 योजनाओं पर युद्ध स्तर से काम जारी।

इन दिनों सीमांचल में केंद्र सरकार की पहल से कई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी से काम चल रहा है। इसी कड़ी में इलाके के लोगों को शीघ्र ही दो नए नेशनल हाईवे के साथ एक सुपर हाईवे का तोहफा मिलने वाला है। उम्मीद है कि यहां सड़कों का जाल बिछाया और इससे इलाके का बेहद विकास होगा। यह खबर सामने आने के बाद लोगों में काफी खुशी है। कई जगहों पर भूमि अधिग्रहण में सही मुआवजा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी गई है।

एक और पूर्णिया से झारखंड को संपर्क प्रदान करने वाली पूर्णिया नारायणपुर नेशनल हाईवे 131a का काम तेजी से जारी है। हाईवे अथॉरिटी की मानें तो इस क्षेत्र में नेशनल हाईवे के 6 परियोजनाएं चल रहे हैं। जल्द ही भारत सरकार की भारतमाला योजना के तहत गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाली बिहार की दूसरी सुपर हाईवे इसी सीमांचल से होकर गुजरेगी। हालांकि, एनएच 107 में गैंगमैन इंडियन कंपनी के द्वारा काफी सुस्त गति से काम किया जा रहा है।

एनएच डिविजन के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार कहते हैं कि अभी इसके साथ ही पूर्णिया से झारखंड के साहिबगंज को कनेक्ट करने वाले पूर्णिया नरेनपूर एनएच 131 A फोरलेन सड़क का काम तेजी से जारी है। इस 49 किमी लंबी सड़क पर लगभग 55 प्रतिशत काम हो चुका है। इसमें तीन जगह आरओबी का निर्माण होना है जिसका काम काफी तेजी से जारी है। संभावना जताई जा रही है कि यह परियोजना 2023 तक पूरा होगा।

केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में कई सड़कों का निर्माण हो रहा है और इसमें पूर्णिया को कई सड़कों का तोहफा मिल रहा है। शीघ्र ही एनएच 107 और एनएच 131a का काम पूरा होगा। इससे इस क्षेत्र का कायापलट होगा। अगले कुछ सालों में पूर्णिया सीमांचल में राष्ट्रीय राजमार्ग की छह सड़कें बनेगी जो भविष्य में आवागमन और सामरिक के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण होंगी।

Join Us