भागलपुर में नेशनल हाईवे-80 पर नहीं लगेगा जाम, इन तीन जगहों पर बनेंगे रेलवे ओवर ब्रिज।

भागलपुर में नेशनल हाईवे-80 के घोरघाट से मिर्जाचौकी के बीच तीन आरओबी का निर्माण होगा। इससे लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। लगभग 15 सालों के बाद लोगों को रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा मंजूरी मिली है, और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया है। शिवनारायणपुर और मिर्जाचौकी व एक अन्य जगह पर आरओबी निर्माण हेतु कंसल्टेंट एजेंसी से डीपीआर बनायेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू है।

विभागीय अधिकारी की मानें तो आरओबी के निर्माण पर 25 करोड़ की लागत आ सकती है। कंसल्टेंट एजेंसी जब डीपीआर तैयार कर देगा, तब वास्तविक खर्च की जानकारी सामने आएगी। आरओबी का निर्माण समपार को ध्वस्त कर किया जायेगा। मुंगेर-मिर्जाचौकी नेशनल हाईवे-80 में आने वाले शिवनारायणपुर, मिर्जाचौकी व तीन जगहों में समपार को समाप्त कर वहां आरओबी बनाने का फैसला लिया है।

बता दें कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु एनएच विभाग ही डीपीआर बनायेगा। डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। निविदा निकाला है। विभाग के द्वारा अपनायी जा रही निविदा प्रक्रिया के तहत 22 नवंबर को बिड खुलेगा। इच्छुक कंसल्टेंट एजेंसी हेतु टेंडर फाइल करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर तय की गयी है।

घोरघट से मिर्जाचौकी के मध्य तीन स्थानों पर आरओबी निर्माण से ट्रेन गुजरने का लोगों को प्रतीक्षा नहीं करना होगी। ट्रैफिक सुलभ होगा। इसके साथ ही एनएच 80 की सड़क बनने से आवागमन में सुविधा हो जायेगी। एनएच 80 का निर्माण दो भागों में होगा। कंक्रीट की रोड 70 किमी में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तथा 28 किमी घोरघट से दोगच्छी के मध्य बनेगी। ब्रिटिशकालीन 70 पुल और पुलिया को ध्वस्त कर 10 मीटर चौड़ा होगा। 883.76 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में खर्च होंगे। घोरघट-दोगच्छी के मध्य 398.88 करोड़ रुपये तथा जीरोमाइल-मिर्जाचौकी के मध्य निर्माण में 484.88 करोड़ रुपये खर्च होगा।

Join Us