Post Office Gram Suraksha Yojna: 1500 रुपये से निवेश, मैच्योरिटी पर ऐसे मिलेंगे 35 लाख, जानें पूरी योजना।

Post Office Gram Suraksha Yojna: यदि आप भी अपने पैसे निवेश करने की सोच रहे हैं और ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) स्कीम में पैसे निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पोस्ट ऑफिस एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म होने के साथ-साथ एक अच्छा रिटर्न भी देता है। आपको बता दें कि डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसी योजना है जिसमे कम जोखिम के साथ प्रभावशाली रिटर्न मिलता है। दरसल इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को मैच्योरिटी के वक्त करीब 31 से 35 लाख रुपए प्राप्त करने हेतु प्रत्येक माह 1500 रुपए जमा करना होगा। बता दें कि इस योजना की शुरुआत 19 से 55 वर्ष के बीच के सभी भारतीय नागरिकों के लिए हुई है।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) जानें इस स्कीम को।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत न्यूनतम बीमा राशि (Insurance Scheme) भी 10,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक हो सकती है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स के तहत चलाई जा रही है। इस स्कीम में छोटा निवेश करके मोटा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता हैं। इस स्कीम के तहत आप प्रतिदिन 50 रुपये का छोटा निवेश यानी प्रत्येक महीने 1500 रुपये का निवेश करके मैच्योरिटी (Maturity) पर 35 लाख रुपये का फंड हांसिल कर सकते हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) को खासतौर पर ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।आपको बताते चलें कि डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना मासिक (Monthly), त्रैमासिक (Quarterly- Interval of 3 Month), अर्धवार्षिक (Half Yearly) या वार्षिक (Yearly) आधार पर निवेशकों से भुगतान स्वीकार करती है।

यह भी पढ़ें: मैट्रिक पास करने वाले सभी छात्रों को मिलेगा 10-10 हजार रुपए।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) के लाभ।

निवेशक प्रीमियम भुगतान हेतु 30 दिन की छूट अवधि के पात्र हैं। निवेशक संपार्श्विक के रूप में पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) का इस्तेमाल कर पैसे उधार ले सकते हैं। इसके अलावा, कार्यक्रम में नामांकन के 3 वर्ष बाद, आप पॉलिसी को रद्द भी कर सकते हैं, हालाकि, ऐसे में निवेशकों को लाभ नहीं होगा। साथ ही इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 80 वर्ष तक अधिकतम हो जानी चाहिए। यदि किसी निवेशक की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पूर्व हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में उसके परिवार या नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है। नॉमिनी पॉलिसी को क्लेम कर पूरी जमा राशि बोनस के साथ प्राप्त कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) के मुख्य बिंदु।

  • मुख्य रूप से ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखकर बनी है यह योजना।
  • 19 वर्ष से 35 वर्ष तक की उम्र में कर सकते हैं निवेश।
  • 4 वर्ष बाद से ही बोनस लोन का मिलेगा लाभ
  • सहूलियत के हिसाब से अलग-अलग अवधि में कर सकते हैं निवेश।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) जाने कब मिलेगा लाभ।

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) में निवेशकों को 80 साल की आयु में इस योजना का पूरी तरह से लाभ मिलेगा जिसके तहत निवेशन को 35 लाख रुपये मैच्योरिटी के रूप में मिलते हैं। 80 वर्ष की आयु के पूर्व के स्थिति में, 55 साल के निवेश पर 31 लाख 60 हज़ार, 58  साल के निवेश पर 33 लाख 40 हज़ार रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी पर 34 लाख 60 हज़ार रुपये का लाभ मिलता है. अधिक जानकारी के लिए इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर विजिट कर सकते हैं या अपने नजदीकी डाकघर में भी संपर्क कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojna) के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. पोस्ट ऑफिस के निकटतम शाखा में जाएं।
  2. अधिकारी से Post Office Gram Suraksha Yojna के बारे में जानकारी लें और आवेदन पत्र मांगें।
  3. आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पत्रकारिता प्रमाणपत्र, बैंक खाता आदि के साथ अपना आवेदन पत्र भरें।
  4. आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों की एक कॉपी स्वयं संग्रहित करें।
  5. आवेदन पत्र और सभी दस्तावेजों की एक सही कॉपी अधिकारी के पास जमा करें।
  6. अधिकारी से आवेदन की स्थिति जानें और उसे स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए पूछें।

आवेदन प्रक्रिया के दौरान अधिकारी आपकी पहचान और ग्राम सुरक्षा योजना में उल्लिखित अन्य शर्तों की जांच करेंगे। एक बार आवेदन स्वीकृत होने के बाद, आप ग्राम सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते है।

Join Us