Petrol Pump Scam: अब पेट्रोल पंप पर ठगी का नया तरीका शुरू, ग्राहक कैसे होते हैं ठगी के शिकार, जानें।

Petrol Pump Scam: अमूमन लोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय डिस्पेंसर मशीन पर ‘जीरो’ जरूर देखते हैं‌ लेकिन एक और आवश्यक चीज को देखने कि हम जहमत नहीं उठाते हैं। जीरो नहीं देखने से ऐसा हो सकता है कि फ्यूल भरने वाला कुछ खेल करें और पेट्रोल की क्वांटिटी कम मिले, लेकिन एक और जरूरी चीज पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। हम बात कर रहे हैं डेंसिटी के बारे में, जिसका डायरेक्ट पेट्रोल और डीजल की शुद्धता से संपर्क है। सरकार ने खुद इस के मानक निर्धारित किए हैं। Petrol Pump Scam से बचने के लिए शुद्धता के पैमाना को आप कैसे जान सकते हैं, वह हम आपको बताने जा रहे हैं।

क्या आवश्यक है पेट्रोल-डीजल की डेंसिटी चेक करना?

डीजल-पेट्रोल डलवाते समय हमारे जेहन में पेट्रोल की गुणवत्ता को लेकर प्रश्न जरूर आता है। दिमाग में चल रहा होता है कि कहीं डीजल या पेट्रोल में मिलावट तो नहीं है। आप इस प्रश्न का आसानी से जवाब पा सकते हैं। आप डीजल-पेट्रोल की डेंसिटी जांच करना शुरू कर दे तो शुद्धता के बारे में जांच सकते हैं और Petrol Pump Scam से बच सकते हैं।

ये भी पढ़ें: खाते में नहीं हैं पैसे! जरूरत पड़ने पर तुरंत मिलेंगे 10 हज़ार रुपये, जानें कैसे मिलेगा लाभ।

जानें कितनी होनी चाहिए डेंसिटी?

दरअसल, सरकार ने डीजल और पेट्रोल की एक स्टैंडर्ड वैल्यू निर्धारित करती है। अगर डीजल-पेट्रोल डलवाते समय ये डेंसिटी निर्धारित शुद्धता रेंज में है तो डीजल और पेट्रोल शुद्ध है। बता दें कि पेट्रोल की शुद्धता डेंसिटी 730 से 770 kg/m3 निर्धारित है। जबकि डीजल की शुद्धता डेंसिटी 820 से 860 kg/m3 है।

अगर फ्यूल डलवाते समय डेंसिटी जांच कर रहे हैं और डेंसिटी की वैल्यू निर्धारित शुद्धता रेंज से अधिक या फिर कम है तो डीजल-पेट्रोल में मिलावट है। मालूम हो कि डीजल और पेट्रोल की डेंसिटी टेंपरेचर के मुताबिक बदलती रहती है। रोजाना सुबह पेट्रोल पंप इसकी डेंसिटी टेस्ट करके अपडेट करता है। आप फ्यूल की डेन्सिटी चेक कर Petrol Pump Scam से खुद को बचा सकते हैं।

ऐसे पहचानें मिलावट।

डीजल या पेट्रोल की डेंसिटी अगर निर्धारित शुद्धता रेंज से कम या अधिक है तो संभव हो कि फ्यूल में मिलावट (Petrol Pump Scam) हो। अगर आप मिलावट फ्यूल अपनी व्हीकल में डलवाते हैं तो इससे वाहन के इंजन के साथ ही माइलेज पर असर पड़ता है। इसलिए आवश्यक है कि आप डीजल या पेट्रोल की डेंसिटी जांच करके ही वाहन में डलवाएं। फ्यूल डेंसिटी से जुड़ी व्यापक जनकारी के लिए यहाँ क्लिक करें या दिए गए कॉन्टैक्ट डिटेल्स के माध्यम से संपर्क करें।

Join Us

Leave a Comment