Pehchan Patra Kaise Banaye : सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे अपना पहचान पत्र बनाएं

अभी के समय मे पहचान पत्र हर वयस्क नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज हो गया है। कई सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने, बैंक से लोन लेने तथा यहां अन्य डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए भी इसकी जरूरत होती है। बहुत से लोगों को अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल पाया है। अब हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे कि आप अपने मोबाइल फोन से वोटर आईडी कार्ड कैसे बना सकते हैं। हालांकि अभी भी देश में कई लोगों के पास पहचान पत्र नहीं है।

Pehchan Patra Kaise Banaye: ऐसे में चुनाव आयोग ने एक वेबसाइट शुरू की है जिससे नागरिक अपने घर में आराम से अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकते है। तो आइए जानते है कि घर बैठे मोबाइल से पहचान पत्र बनाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी- आधार कार्ड, Mark sheet, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर। पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वह भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।

आपको मोबाइल से पहचान पत्र बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

  • Step 1: सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Step 2: इसके बाद आपको Login/Register का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • Step 3: इसके बाद यदि आप पहले से ही इस पोर्टल में लॉग इन हैं तो आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर लॉगिन करना होगा।
  • Step 4: यदि आप इस पोर्टल में नए यूजर हैं तो आपको New User के रूप में Registration करने हेतु विकल्प का चयन करना होगा।
  • Step 5: इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Step 6: इसके बाद आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP आएगा। इसे भरकर Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नाम, उपनाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भर कर Register का चयन करना होगा।
  • Step 8: फिर नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर सबमिट करना है।
  • Step 9: इसके बाद 15-20 दिनों में पहचान पत्र डाक द्वारा आपके पते पर पहुंच जाएगा।
Join Us