पटना के अदालतगंज तालाब को किराये पर दिया जायेगा, निजी एजेंसी को संचालन का जिम्मा।

बिहार की राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बने अदालतगंज खराब का अब प्राइवेट एजेंसी संचालन करेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मैनेजमेंट ऑफ अदालतगंज लेक ऑन रेंटल बेसिस के अंतर्गत टेंडर निकाला है। जिसके तहत चयन होने वाली कंपनी को तीन सालों के लिए इसके संचालन का जिम्मा मिलेगा। एजेंसी अपने अनुसार किराये से लेकर दूसरी सुविधाएं तय करेंगी। तालाब के साथ ही बने दो फुड कियोस्क के संचालन की जिम्मेदारी उसी एजेंसी को मिलेगा।

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले तमाम प्रोजेक्टों का एक रेवेन्यू मॉडल डेवलप करना है, जिससे स्मार्ट सिटी मिशन पूर्ण होने के बाद इन परियोजनाओं का संचालन हो सके और उससे रखरखाव के लिए निर्धारित रेवेन्यू आता रहे। यहां सामान्य दिनों में एवरेज 300 लोग आते रहे हैं। पिछले साल चार दिसंबर को पुनरुद्धार के पश्चात अदालतगंज तालाब का उद्घाटन हुआ था। इसे संवारने में कुल 10.62 करोड़ रुपये की लागत आई थी। यहां लेजर शो की शुरुआत की गई थी।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अदालतगंज तालाब का उद्घाटन पिछले साल दिसंबर महीने में किया था। फिलहाल यहां लोग शाम के समय फैमिली के साथ घूमने आते हैं और यहां टिकट काउंटर भी बना है। जहां व्यस्कों और बच्चों के लिए टिकट का अलग से व्यवस्था है। बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ट्रैंपोलिन लगाया गया है। इसके अलावा जॉर्बिन बॉल अदालतंज तालाब में लगाया गया है। यह प्लास्टिक की बनी गोलाकार वाली वस्तु होती है जिसके भीतर लोग बैठकर पानी में घूमते हैं।

Join Us