यूपी और बिहार में ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी के बीच बनेगा पार्क, आवाजाही में होगी सुविधा

बिहार राज्य को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से संपकर्ता के लिए बक्सर-भरौली के मध्य गंगा पर नये पुल का निर्माण जारी है। सीमावर्ती इलाके में लिंक फोरलेन निर्माण हेतु जमीनों का अर्जन शुरू है। वहीं, पुल के दोनो छोर भरौली तथा बक्सर में पार्क निर्माण की कवायद है। इसको लेकर तैयारी जारी है।
बिहार तथा यूपी में सड़क संपकर्ता ऐसे होने जा रही है कि यूपी और बिहार वासियों को पटनां लखनऊं दिल्ली आवाजाही और सुलभ हो जाएगा।

गाजीपुर के जंगीपुर से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण बिहार के छपरा के रिविलगंज तक किया जाना है। टोटल 177 किमी चारलेन सड़क है। पहले बिहार को उत्तर प्रदेश से संपर्क हेतु बक्सर से भरौली के रास्ते हैदरिया के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से संपर्क फोरलेन लिंक रोड निर्माण का प्रस्ताव था। लिहाजा सर्वे का काम भी हो गया था।

इसके साथ ही ग्रीनफील्ड से कनेक्ट करने की कवायद थी। मगर लगभग दो माह पूर्व परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भरौली – हैदरिया चार लेन लिंक रोड निर्माण में बदलाव करते हुए बक्सर स्थित चार लेन सड़क को भरौली के गंगा पुल पार कर करीमुद्दीनपुर के उत्तमनगर में पूर्व से तय इंटरचेज से जोड़ने की मंजूरी दे दी। यहां ग्रीनफील्ड और पूर्वांचल एक्सप्रेस की क्रासिंग है। इस नए रोड की दूरी केवल 17 किमी है। पुल के दोनों ओर भरौली व बक्सर में पूर्व से पार्क स्थित है।

वहीं, इसे सुरक्षित करने की तैयारी भी एनएचएआई के द्वारा की जा रही है। कहा जाता कि गंगा नया पुल निर्माण के पश्चात दो पुल हो जाएंगे तथा इनके बीच लगभग 30 मीटर की दूरी है। ऐसे में चार लेन गैप होगा तथा इस गैप में भरौली और बक्सर में पार्क का निर्माण जा सकता है। इसको लेकर तैयारी हो रही है और शीघ्र ही इसे अंतिम रुप दिया जा सकता है।

Join Us