STET में अब कोई मेरिट नहीं, सभी अभ्यर्थी क्वालिफाइड, अभ्यर्थियों की संख्या जारी

बिहार में आयोजित हुए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 19 में अब कोई मेरिट में नहीं होगा। अब सभी 80402 अभ्यर्थी उतीर्ण जिसमे उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 26687 और माध्यमिक स्कूलों के लिए 53715 अभ्यर्थी उतीर्ण है। STET के परीक्षा में कुल 178577 अभ्यर्थी में शामिल हुए थे। छठे चरण की बहाली पूरा होने के बाद सातवें चरण के तहत 37447 पदों पर जिला परिषद और नगर निकायों के नियोजन इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की बहाली होगी।

नियोजन इकाई द्वारा बने मेधा सूची के आधार पर शिक्षक बन सकेंगे। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बुधवार को हाईस्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए पद, कुल अभ्यर्थियों और क्वालिफाइड की संख्या जारी की.

यह पात्रता परीक्षा, मेधा सूची नहीं

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि STET 19 के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सातवें चरण की शिक्षक बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा। आगे विजय कुमार चौधरी कहा कि एसटीईटी पात्रता परीक्षा है, नियुक्ति की मेधा सूची नहीं है। नियुक्ति के लिए मेधा सूची तो जिला परिषद व नगर निकायों की नियोजन इकाइयों द्वारा रिक्तियों के विज्ञापन के आधार पर तैयार कर जारी किया जाएगा।

Join Us

Leave a Comment