बिहार के प्रारंभिक स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों को मिलेगा ट्रेनिंग, मिलेगा विशेष प्रशिक्षण।

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में नियुक्त टोटल 41772 शिक्षकों को शिक्षा विभाग विशेष प्रारंभिक प्रशिक्षण देने जा रहा है। प्रदेश के शिक्षण शिक्षा संस्थानों में होगा। नवनियुक्त ट्रेनिंग जनवरी महीने के पहले सप्ताह से ही प्रारंभ किया जाना है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नव नियुक्त इन शिक्षकों को यह प्रशिक्षण 50-50 के मैच में होगा जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव नहीं पड़े। यह ट्रेनिंग जिलेवार होंगे। शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मंतव्य दिया कि बैच में एक विद्यालय के एक ही शिक्षक को जगह मिले।

इन नव नियुक्त अध्यापकों को प्रशिक्षण हेतु केंद्र सरकार ने खास राशि भी दी है। यह भुगतान समग्र शिक्षा मुहिम के तहत मंजूर बजट में दी गयी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस तरह की प्रशिक्षण में शिक्षण से संबंधित प्राध्यापक नव नियुक्त शिक्षकों को अध्ययन का प्रशिक्षण देंगे। जानकारी देंगे कि बच्चों से किस प्रकार बेहतर निर्धारित करते हुए पढ़ाना है इस प्रकार का प्रशिक्षण अनिवार्य की है। प्रशिक्षण के दौरान नयुक्त शिक्षकों को विभाग के नियम तथा कायदों की औपचरिक जानकारी मिलेगी। इस प्रकार का प्रशिक्षण अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण पांच दिनों का होता है।

शिक्षा विभाग ने उर्दू तथा शारीरिक शिक्षकों हेतु दक्षता परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इस एग्जाम में दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण टीचर्स और पूर्व में हुई परीक्षा में सम्मिलित न हो सकने वाले उम्मीदवारों को भागीदारी का अवसर मिलेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस बावत सभी कैंडिडेट्स को उर्दू तथा शारीरिक शिक्षकों से अलग डिमांड की है। प्राथमिक निदेशक रवि प्रकाश ने अपने लेटर में कहा कि बिना कार्यालयों के द्वारा फिलहाल जो प्रतिवेदन मिला है। इसलिए इस दफा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रपत्र भेजा गया है।

Join Us