कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑल-न्यू ऑल्टो के10 S-CNG पेश कर दी है। इसे केवल एक माडल- VXI S-CNG में पेश किया गया है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 5,94,500 रुपये है। ऑल-न्यू ऑल्टो K10 एस-सीएनजी में नेक्स्ट-जेन के-श्रृंखला 1.0 लीटर डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। यह इंजन सीएनजी मोड में [email protected] की पीक पावर एवं [email protected] का मैक्सीमम टॉर्क पैदा कर सकता है इसे फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एवलेबल कराया गया है। कंपनी का दावा है कि ऑल्टो के-10 एस-सीएनजी 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा का माइलेज देगी।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिय कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी के लॉन्च के संदर्भ में कहा कि कंपनी ने अभी तक 10 लाख से ज्यादा एस-सीएनजी गाड़ियों की रिटेल बिक्री की है। नई ऑल्टो के10 सीएनजी से कंपनी की पर्यावरण अनुकूल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा और व्यापक तौर पर इसे अपनाए जाने में सहयोग मिलेगा।

इस कार में स्टैंडर्ड वीएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट की तरह CNG वेरिएंट में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, 2 स्पीकर, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फ्रंट पावर विंडो, AUX और USB पोर्ट, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल ओर रूफ एंटीना जैसे फीचर्स मिलेंगे।
फिलहाल 2022 मारुति ऑल्टो के10 चार मैनुअल तथा दो एएमटी वेरिएंट में एवलेबल है। Std, LXi, VXi तथा VXi+ मैनुअल वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत क्रम रुप से 3.99 लाख, 4.82 लाख, 5.00 लाख रुपये तथा 5.34 लाख रुपये है। वहीं, VXi AMT मॉडल की प्राइस 5.50 लाख रुपये है तथा रेंज-टॉपिंग VXi+ AMT वेरिएंट की प्राइस 5.84 लाख में है। ये तमाम कीमतें एक्स-शोरूम हैं। अब इनमें VXi CNG वेरिएंट जुड़ गया है।
नई ऑल्टो के10 सीएनजी पेश होने के साथ ही इंडो-जापानी कार निर्माता के बेड़े अब टोटल 13 एस-सीएनजी मॉडल हो गए, जो उसके उत्पाद पोर्टफोलियो में हैं। इनमें Alto, Alto K10, WagonR, S-Presso, Celerio, Eeco, Dzire, Swift, Ertiga, XL6, Baleno, Tour S और Super Carry और शामिल हैं।