मार्केट में इस दिन लांच होगी Mahindra XUV 400 इलेक्ट्रिक एसयूवीh, जानिए इसके धांसू फीचर्स

इंडियन गाड़ी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 को अगले वर्ष के शुरू लॉन्च करने जा रही है। यह कार बेस, EL और EP जैसे तीन वेरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध होगी। XUV300 पर बेस तथा ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ लाइन-अप के तहत निर्मित यह महिंद्रा की एकदम नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है‌। यह कार सिंगल चार्ज पर 456 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

नई महिंद्रा XUV 400 को ‘ट्विन पीक्स’ लोगो और एक क्लोज्ड ग्रिल के साथ लाया जाएगा। इस कार में कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स, मस्कुलर बोनट, वाइड एयर डैम्स, स्वेप्ट-बैक, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ORVMs, रूफ माउंटेड स्पॉइलर , रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, LED हेडलाइट्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, किनारों पर रूफ रेल्स के साथ और भी काफी कुछ मिलेगा।

महिंद्रा ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्केलेबल तथा मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है। इसमें दिया हुआ इलेक्ट्रिक मोटर 150bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। इस कार में पॉवर के लिए 39.5kW का बैटरी पैक रहेगा, जिसके जरिए एक बार में चार्ज करने पर यह एसयूवी 456 किमी तक चलने में सामर्थ्य है। इस कार को केवल 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक DC फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

Mahindra XUV 400 Electric SUV

महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बड़ा सा 5-सीटर केबिन देगा। इसके साथ केबिन में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल कॉपर रंग के ट्रिम्स और एक छह एयरबैग, ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड ABS और EBD व एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए रहेंगे।

Join Us