भारत में जल्द लॉन्च होगी Mahindra Thar 5 डोर, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेंगे पावरफुल इंजन

महिंद्रा की थार को भारत में खूब पसंद किया जाता है। यह गाड़ी खासकर युवाओं के बीच शानदार परफॉर्मेंस एवं ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी के चलते खासा पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार को आगामी कुछ महीनों में 5 दरवाजे वाली अवतार में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी इस गाड़ी को तीन दरवाजे ऑप्शन के साथ बेच रही है। आने वाली इस एसयूवी को अधिक प्रेक्टिकल तथा user-friendly माना जा रहा है। अगर आप इस कार को खरीदने में रुचि रखते हैं, तो फिलहाल इस कार पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है।

Mahindra की Thar SUV को कई दफा टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है। वहीं इस SUV के कई फोटोज लीक हुई है। जानकारी के मुताबिक नई SUV सिंगल पैन सनरूफ के साथ लांच होगी और इसके टॉप मॉडल में रिमूवेबल पैनल मिल सकता है। यह SUV स्कॉर्पियो एन के लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी। यह कार साइज के मामले में ऑनगोइंग Thar से बड़ी एवं Scorpio N से थोड़ी सी छोटी होगी।

Mahindra Thar 5 door will be launched soon in India

बात फीचर्स की करें तो इस नयी एसयूवी में 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर पार्किंग कैमरा, 8 वे ड्राइवर अडजस्टेबल सीट्स, सनरूफ और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। महिंद्रा इस नयी एसयूवी को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी।

इस कार के लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई अधिक जानकारी नहीं है मगर, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को 2023 Auto Expo के दौरान लांच करने वाली है। वहीं इसे पेश होने में साल 2023 के आखिर तक का वक्त लग सकता है। इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ कहना मुनासिब नहीं है। : Mahindra Thar 5 door will be launched soon in India

Join Us