चहल-धनश्री की लव स्टोरी फिल्मी स्टोरी जैसी है, पहली मुलाकात में ही हो गया था प्यार।

टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे। इन दोनों ने दिल्ली में शादी रचाई थी। चावल की शादी पक्के वक्त टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में है थे ऐसे में वे लोग शामिल नहीं हो सके। शादी की फोटोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

बता दें कि चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक डेंटिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने मुंबई के कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की थी, मगर शुरुआत से ही डांसिंग में रुचि थी, ऐसे में उन्होंने डांसिंग को अपना करियर बनाया। वर्ष 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला और फिर वह काफी लोकप्रिय हो गई।

अब धनश्री वर्मा कोरियोग्राफी इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा है। उनके डांस वीडियो खुब वायरल होते हैं। धनश्री की लोकप्रियता इतनी है कि उनके यूट्यूब चैनल पर 26.4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। धनश्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गानों को रीक्रिएट करती है, और हिप हॉप की ट्रेनिंग भी देती है।

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खुब सक्रिय रहती हैं। उनकी अपनी डांस कंपनी है। ऋतिक रोशन से मिलने के बाद उनका मन डांस की ओर आकर्षित हो गया था। फिर उन्होंने अपने डांस वीडियो के चलते खुब लोकप्रिय हो गई। आईपीएल 2022 के समय चहल और राजस्थान रॉयल्स को समर्थन करते देखा गया था।

बात युजवेंद्र चहल की करे तो उन्होंने साल 2016 में भारतीय क्रिकेट के लिए डेब्यू किया था। चहल ने 67 वनडे में 118 और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 79 विकेट लिए है‌। चाहल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने की फेहरिस्त में 166 विकेट्स के साथ चहल तीसरे नंबर पर है।

Join Us