LIC Pension Scheme: आप इस योजना के माध्यम से ले सकेंगे प्रति माह 11 हज़ार रुपए पेंशन, ये है पूरी प्रक्रिया।

LIC Pension Scheme: क्या आप भी हर माह 11000 रूपए पेंशन चाहते हैं? एलआईसी ने एक ऐसे ही पॉलिसी लांच की है, जिसमें आपको हर माह बगैर मेहनत किए पैसा मिलेगा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए एलआईसी शानदार रिटर्न की पॉलिसी लेकर आता है। आज हम ऐसे ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। एलआईसी की इस योजना में निवेश कर अपना पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं।

क्या है LIC Pension Scheme की एन्युटी प्लान।

एलआईसी की यह स्कीम (LIC Pension Scheme) एक एन्युटी प्लान है, जिसे खरीदने के बाद में पॉलिसी धारक को पेंशन के पैसे फिक्स हो जाते है। आपको हर माह एलआईसी की ओर से पेंशन के तौर पर पैसा मिलते है। इस पॉलिसी में दो तरह के विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ अर्थात कोई इंडिविजुअल इसके तहत पॉलिसी ले सकता है। वहीं दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है सामान्य तौर पर इसके साथ दंपत्ति एलआईसी पॉलिसी लेते हैं।

ये भी पढ़ें: मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेकर कमाए लाखों रुपए, जानिए फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया।

LIC Pension Scheme लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट।

एलआईसी की पेंशन स्कीम (LIC Pension Scheme) के अलावा अन्य किसी स्कीम को लेने के लिए मुख्य रूप से जन्म प्रमाण पत्र एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी रूप जरूरी होता है। सामान्य तौर पर इन डॉक्यूमेंट से एलआईसी की पॉलिसी आसानी से ले सकेंगे जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मेडिकल रिपोर्ट (पॉलिसी में अगर लागू हो तब)

LIC Pension Scheme में मिलेगी लोन की फैसिलिटी।

डेफर्ड एन्युटी में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम (LIC Pension Scheme) ले सकते हैं। इसमें 30 वर्ष से लेकर 79 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है। इस स्कीम के लिए आपको न्यूनतम 1.5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, आपको अगर पॉलिसी पसंद नहीं आती है तो कभी भी इसको सरेंडर कर सकते हैं। इस पॉलिसी के पॉलिसी धारक को एलआईसी लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें: खाते में नहीं हैं पैसे! इस सरकारी योजना से तुरंत मिलेंगे 10 हज़ार रुपये, जानें कैसे मिलेगा लाभ।

LIC Pension Scheme में प्रति माह 11 हजार रुपये तक का पेंशन।

अगर आप यह पॉलिसी (LIC Pension Scheme) लेते हैं तो पर्सनल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी में 10 लाख की पॉलिसी खरीदने पर हर महीने आपको 11,192 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। वहीं, अगर 1.5 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 1000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे। आपको बता दें कि योजना में न्यूनतम निवेश की राशि 1.5 लाख है जिसके लिए प्रतिमाह आपको ₹1000 का पेंशन मिलेगा। इसके साथ ही आप प्रतिवर्ष, छमाही तथा तिमाही आधार पर पेंशन का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Join Us

5 thoughts on “LIC Pension Scheme: आप इस योजना के माध्यम से ले सकेंगे प्रति माह 11 हज़ार रुपए पेंशन, ये है पूरी प्रक्रिया।”

Leave a Comment