Jio ने लाया Jio Family Recharge Plan, अब सिर्फ एक ही रिचार्ज में परिवार के 4 लोगों का सिम चलेगा फ्री, जानें क्या है प्लान

जानें, क्या है Jio Family Recharge Plan ?

अब एक ही रिचार्ज में परिवार के 4 लोगों का सिम फ्री चलेगा। दरसल Jio ने अपना नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है, जो फैमिली यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस Jio Family Recharge Plan में ग्राहकों को पहले महीने फ्री ट्रायल मिल रहा है। इसमें पहले कलेक्शन के लिए ग्राहकों को 399 रुपए देने होंगे। वहीं ग्राहक प्लान में 3 और यूजर्स को जोड़ सकते हैं। साथ ही कंपनी नए प्लान के साथ जिओ टू 5G वेलकम ऑफर भी दे रही है। यह प्लान फैमिली यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसकी शुरूआती कीमत 399 रुपए की हैं। इस प्लान में आप 3 अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं। यानी एक ही रिचार्ज में 4 लोगों का काम चलेगा।

Jio Family Recharge Plan को किस-किस बजट के साथ लॉन्च किया गया है ?

Jio Family Recharge Plan 399 और 699 रुपए में लांच किया गया है। इसमें प्रत्येक मेंबर जोड़ने पर 99 रुपए अलग से देने होंगे। इसमें अधिकतम 3 लोगों को जोड़ सकते हैं। हालांकि मार्केट में यह प्लान 22 मार्च से उपलब्ध हैं। आपको बता दें Jio Family Recharge Plans की शुरुआत 399 रुपए से होती है। इसमें आपको 1 महीने का ट्रायल भी मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल व 5G इंटरनेट मिलेगा। और 75GB डाटा भी मिलेगा। यदि यह प्लान सिर्फ आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर महीने 399 रुपये देना होगा। इस कनेक्शन के साथ आप अपने फैमिली मेंबर के अधिकतम अन्य 3 नंबर को भी जोड़ सकते हैं।

जानें Jio Family Recharge Plan कैसे करता है काम ?

यदि आप 399 रुपए वाला प्लान में अपने एक फैमिली मेंबर को जोड़ते हैं तो उसके लिए आपको 99 रुपए अलग से देने होंगे। इस तरह यदि आप अपने प्लान के साथ 3 नई मेंबर को जोड़ते हैं तो इसके लिए आपको 696 (399+99+99+99 =696) रुपये प्रति महीनें देने होंगे। यदि इस प्लान को 4 मेंबर यूज करते हैं तो आपको महीनें में 90 जीबी डाटा मिलेगा, यह डाटा Sharable होगा। हालांकि इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Jio की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए Jio कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं।

Join Us