Jio Data Loan: अब आप बिना पैसे के भी इस तरीके से चला सकेंगे इंटरनेट, Jio ने अपने यूजर्स को दी बड़ी सुविधा।

Jio Data Loan: देश की टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक ऑफर ला रही हैं। हर ग्राहक की जरूरत अलग होती है और इसी के मद्देनजर टेलीकॉम कंपनियां ऐसे योजना लाती हैं। अगर आप जिओ के ग्राहक हैं और इंटरनेट की खपत अधिक होती है तो इस खबर से आपका दिल खुश हो सकता है। टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान लेकर आई हैं। इस प्लान की आवश्यकता डाटा खत्म होने पर हर ग्राहक को पड़ सकती है।

Jio Data Loan क्या है।

जियो अपने ग्राहकों को जियो इमरजेंसी डाटा वाउचर (Jio Data Loan) की सुविधा देता है। दिन भर का इंटरनेट खत्म होने पर आपका काम रह जाता है तो आप इस प्लान का यूज कर सकते हैं। इस प्लान के लिए आपको पैसे नहीं देने होते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio Family Recharge Plan, सिर्फ एक ही रिचार्ज में परिवार के 4 लोगों का सिम चलेगा फ्री

Jio Data Loan Voucher कैसे करें एक्टिवेट।

Jio Data Loan Voucher को आप नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया द्वारा एक्टिवेट कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें

  • सबसे पहले Jio Emergency Data Voucher को लेने के लिए फोन में MyJio ऐप खोलना होगा।
  • इसके बाद मेन्यू विकल्प पर टैप कर मोबाइल सर्विसेज को ओपन करना होगा।
  • Emergency Data Voucher को टच करना होगा।
  • Get Emergency Data का ऑप्शन चुनना होगा।
  • इसके बाद Activate Now पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके मोबाइल में इमरजेंसी डाटा एक्टिवेट हो जाएगा।

Jio Data Loan में कितना जीबी मिलता है डाटा।

आपका इंटरनेट खत्म होने पर आप जियो के इस प्लान (Jio Data Loan) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वाउचर के तहत यूजर्स को 2gb इंटरनेट की सुविधा मिलती है। जिसके लिए 25 रूपए देना होता है। जरूरत के बाद कंपनी लोन देती है और फिर बाद में इसे पेमेंट के जरिए चुकाना होता है।

Jio Data Loan की राशि ऐसे चुकाएं।

Jio Data Loan Voucher इस्तेमाल के बाद वाउचर की राशि ऑपरेटर कंपनी को चुकानी होगी जो निम्न प्रक्रिया द्वारा चुकाई जा सकती है।

  • लोन की राशि भुगतान के लिए सबसे पहले MyJio ऐप खोलना होगा।
  • Emergency Data Voucher को टच करना होगा।
  • Proceed पर टैप कर Pay के विकल्प को चुनना होगा।
  • यहां पेमेंट का विकल्प दिखने पर पेमेंट की जा सकेगी
Join Us

Leave a Comment