Jio AirFiber : जिओ Airfiber के लांच होने के साथ ही बढ़ी Airtel की परेशानी, इसके बेहतरीन फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने…

भारत में रिलायंस जिओ एयरफाइबर ( Jio AirFiber ) वाईफाई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में लग गया है। आखिर प्रश्न यह है कि जियो एयरफाइबर है क्या? जानकारी के लिए बता दें कि यह वाईफाई सर्विस की तरह वर्क करता है। नेटवर्क बूस्टर की तरह यह काम करेगा।

जिओ एयरफाइबर ( Jio AirFiber ) कैसे करेगा काम

जिओ एयरफाइबर ( Jio AirFiber ) में दो यूनिट होंगे। एक्सटर्नर यूनिट में सिम लगाकर उसे किसी ऊंचाई पर मकान के ऊपर लगाना होगा। जबकि दूसरा वाईफआई होगा। इस यूनिट में 5G सिम लगाना होगा, फिर इसे फाइबर के माध्यम से घर के दूसरी यूनिट यानी कि राउटर से लिंक करना होगा। इससे हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का लाभ ले सकेंगे। 6 के साथ यह डिवाइस वाई-फाई आती है।

जिओ एयरफाइबर ( Jio AirFiber ) कब होगा लॉन्च

Jio Airfiber का बीते वर्ष 45th AGM एनुअल बैठक में पेश किया गया था। हालांकि कंपनी अब इसे आगामी कुछ महीने में पेश करने जा रही है। इस नई वाई-फाई कनेक्टिविटी के कारण एयरटेल की चिंताएं बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment: बिहार में BPSC से 1.78 लाख पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली, जानें वेतन सहित सबकुछ।

जिओ एयरफाइबर ( Jio AirFiber ) क्या होगा विशेष

जियो बगैर वायर के कई एरिया में 5G कनेक्टिविटी पहुंचाएगा। यह उन क्षेत्रों के लिए अच्छा सिद्ध होगा, जहां नेटवर्क की समस्या रहती है। इसके साथ वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस एवलेबल नहीं है। मोबाइल ऐप से जियो एयरफाइबर को कंट्रोल किया जा सकता है कि आखिर किन पोर्टल को आपका बच्चा खोल सकता है एवं किसे नहीं। इमसें पैरेंटल कंट्रोल वाला खूबी दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर डेटा नियंत्रित कर सकेंगे। जियो एयरफाइबर से यूजर्स को 1.5Gbps की 5G स्पीड मिलेगी।

जिओ एयरफाइबर ( Jio AirFiber ) की कितनी होगी प्राइस

Jio AirFiber की प्राइस कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है। मगर जियो के पोर्टेबल राउटर की प्राइस 2,800 रुपये है। Jio Mesh Extender की प्राइस 2,499 रुपये है। इसके साथ ही JioExtender6 मेश वाई-फाई सिस्टम की प्राइस 9,999 रुपये है। ऐसे में जियो को 10,000 रुपये की प्राइस में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Join Us

3 thoughts on “Jio AirFiber : जिओ Airfiber के लांच होने के साथ ही बढ़ी Airtel की परेशानी, इसके बेहतरीन फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने…”

Leave a Comment