बिहार में मकान निर्माण सामग्रियों के कीमती में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए मौजूदा भाव।

भवन निर्माण सामग्रियों के कीमत में फिर से तेजी दिख रही है। इसका प्रभाव मकानों व अन्य कंट्रक्शन निर्माण पर पड़ रहा है। लागत में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 2 महीने में गिट्टी, ईंट, सीमेंट के कीमत में 15 से 20 से 30 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है। दो महीने पूर्व जहां 16 से 18 हजार रुपए ट्रैक्टर मिल रहा था, इस समय इसका कीमत बढ़ कर 18 से 20 हजार हो गया है।

इसी प्रकार गिट्टी की कीमत 9000 से 9500 रुपये (110 फुट) से बढ़ कर 11-12 हजार रुपये हो गयी है। सीमेंट के कीमत एक महीने के अंदर प्रति बोरी 20 से 30 रुपये बढ़ गयी है। जो सीमेंट प्रति बोरी 400 रुपये बिक रही थी, उसका रेट 430 रुपये तक हो गया है।

बिहार फ्लाइ एश ब्रिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के विकास कुमार सिंह ने बताते हैं कि जो फ्लाइ एश 10 इंच ईंट 8.50 से 9.50 रुपये तक बिक रही थी, वह आज के समय में 9.50 रुपये से लेकर 10.50 रुपये प्रति ईंट की कीमत से बिक रही है। उन्होंने कहा कि कीमत बढ़ने का मुख्य वजह फ्लाई एश एनटीपीसी से अधिसूचना के तहत ईंट निर्माताओं को फ्री में दिया जाता था, वह इन दिनों में दाम लेकर मुहैया कराया जा रहा है।

राहत की बात यह है कि बालू और सरिया की कीमतों में 20 फ़ीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है। बालू की कीमत में 2000 रूपए तक गिरावट हुई है, वहीं 110 फीट बालु की कीमत 8000 से हटकर 6000 तक आ गया है। सरिया निर्माता संजय भरतिया ने जानकारी दी कि साल अप्रैल और मई के आसपास ब्रांडेड कंपनियों के सरिया की कीमत प्रति क्विंटल 8500 तक हो गए थे।

Join Us