IIT पटना के 6 छात्रों को एक करोड़ से अधिक पैकेज, अमेजॉन और गूगल कंपनियों ने दिया ऑफर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के बीटेक के छह छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में एक करोड़ से अधिक का बंपर पैकेज ऑफर हुआ है। बता दे कि गूगल और अमेजन जैसी कंपनियों ने इन छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज दिया है। यह इस वर्ष अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर है। गूगल लंदन ने आईआईटी पटना के एक छात्र को 1.37 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज दिया है। वहीं गूगल म्यूनिख ने दूसरे स्टूडेंट को 1.31 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है।

आईआईटी पटना के छात्रों को अमेजन कंपनी की ओर से बंपर ऑफर मिला है। तीन छात्रों को अमेजन बर्लिन ने 1.20 करोड़ रुपए क्या सैलरी पैकेज ऑफर किया है और आईआईटी पटना के एक छात्र को अमेजन लग्जमबर्ग ने 1 करोड़ रुपए सैलरी पैकेज के साथ नौकरी ऑफर की है। बता दें कि आईआईटी पटना का 11वां प्लेसमेंट सेशन अब तक का सबसे बेहतरीन रहा और प्लेसमेंट ऑफर में भारी बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई।

बता दें कि इस साल सबसे अधिक केंपस रिक्रूटमेंट में जॉब ऑफर, सबसे अधिक डोमेस्टिक पे पैकेज मिला है। इसके साथ सबसे अधिक एवरेज पैकेज और अभी तक के सबसे अधिक प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला है। आईटी/सॉफ्टवेयर, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, फाइनेंस और बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, कोर इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग, ई-कॉमर्स और अन्य उद्योगों से जुड़ी लगभग 154 कंपनियों ने 2022 सेशन के लिए 412 जॉब ऑफर किए हैं।

पिछले सेशन के मुकाबले इस बार अधिक जॉब ऑफर मिला है। पिछले साल 240 जॉब ऑफर के मुकाबले इस वर्ष 72.38 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। लिस्ट में एक्सेंचर जापान, गूगल म्यूनिख, अमेजन बर्लिन, अमेजन लक्जमबर्ग, गूगल लंदन और स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल लंदन जैसी 10 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के ऑफर शामिल हैं। बीटेक के छात्रों के एवरेज वेतन में 68.47 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है, जो पिछले साल 17.13 लाख रुपये से 2022 में 28.86 लाख रुपए तक आ गया।

इसी प्रकार, एमटेक के छात्रों का एवरेज वेतन भी पिछले साल 12.22 लाख रुपए से इस साल 14.99 लाख रुपए तक पहुंच गया। आईआईटी पटना के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल अधिकारी कृपाशंकर कहते हैं कि इस साल कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के मद्देनजर सभी भर्ती प्रक्रियाएं हुई।

Join Us