Green Energy: बिजली के बढ़ते बिल से हैं परेशान, तो करें यह काम, 80% अनुदान के साथ होगी लाखों में आमदनी।

Green Energy: भारत में हरित ऊर्जा के सेक्टर में बढ़ती लोगों की रुचि से स्पष्ट हो रहा है कि शीघ्र ही भारत न्यू एनर्जी उत्पादन के सेक्टर में नया कीर्तिमान स्थापित हो सकता है। मौजूदा समय की बात करें तो देश में विद्युत की खपत बढ़ रही है और Green Energy सबसे अधिक आकर्षक आप्शन बन गया है। एक आंकड़े के अनुसार, 2022 में देश में जोड़ी गई 92 प्रतिशत न्यू पॉवर अकेले सोलर तथा एयर पर बेस्ड थी। हरित ऊर्जा इस तरह भारत में ऊर्जा का तकरीबन एकमात्र जरिया बनता जा रहा है।

Green Energy से करें बचत।

वहीं इन्वेस्टर्स भी पैसा निवेश करने और रिटर्न पाने के लिए इस क्षेत्र में तेजी से इन्वेस्ट कर रहे हैं। ऐसा कहा है लूम सोलर के सह संस्थापक अमोल आनंद का। उन्होंने बताया कि उन्होंने ग्रीन एनर्जी के तहत बहुत सारे उत्पाद बनाएं हैं जो आम जन के खर्च को बहुत हद तक बचा सकते हैं और इसके साथ लोग सरकार से बहुत अनुदान पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जिओ का New ऑफर, अब 1 रिचार्ज में चलेंगा 4 मोबाइल, आपको मात्र देने होंगे इतने रूपये।

Green Energy के सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाएं।

जहां भारत में बेरोजगारी का संकट छाया है ऐसे में गवर्नमेंट की कुछ ऐसी स्कीम हैं जो अगर आम जन तक पहुंचे तो वह सुख-चैन से अपना सुखद लाइफ गुजार सकता है। अमोल आनंद ने बताया कि क्रेंद्र सरकार निरंतर हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। निश्चित रूप से यह हरित क्रांति का दौर है।

उनका कहना कि Green Energy से जुड़ी यह स्कीम न सिर्फ कंजूमर के लिए है बल्कि देश का कोई नागरिक डिस्ट्रीब्यूटर बन उनके साथ आकर फायदा कमा सकता है। हर शहर में एक डिस्ट्रीब्यूटर बहाल है। काफी कम निवेश के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत हो सकती है। सरकारी सहयोग के साथ ही बैंक हाथ बढ़ा रहे हैं। इसमें कोई शख्स एक माह में 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख तक कमा सकता है।

ये भी पढ़ें: अब मात्र 500 रुपये में लगवाएं अपने छत पर सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगी पूरी राहत, ऐसे करें अप्लाई।

Green Energy: सौर पैनलों में SHARK Bi-Facial सोलर पैनल।

यह लूम सोलर के द्वारा बने सौर पैनलों की हाई-दक्षता में से एक है। शार्क बायफेशियल एक सोलर पैनल है जो आगे तथा पीछे से विद्युत जेनरेट करता है। अगर शार्क बायफेशियल सोलर पैनल ऐसी जगह बनता है जो नेचर में रिफ्लेक्टिड होती है, जैसे घास, जमीन, आरसीसी छत और सफेद पेंट से 1.5 मीटर की हाईट पर बनने पर इसमें 7- 20 फीसदी एक्स्ट्रा उत्पादन हो सकता है।

Join Us

Leave a Comment