Government Caller ID App: अब सरकार शुरू करने‌ जा रही सरकारी ट्रूकॉलर, नंबर के साथ दिखेगा व्यक्ति का नाम।

Government Caller ID App: मोबाइल फोन के आने से बहुत सुविधा हो गई है। मगर इससे कुछ दिक्कत भी हो रही है। जैसे कि बार-बार यूजलेस कॉल परेशान कर देता है। अगर आपके मन में प्रश्न उठता है कि कॉल करने वाले का नाम मोबाइल फोन पर नजर आए तो कैसा हो। इसी को पूरा करने के लिए Telecom Regulatory Authority of India ने नई व्यवस्था शुरू कर रहा है। सरकार एक ट्राई के माध्यम से एक ऐसा ऐप (Government Caller ID App) जल्द जारी करने जा रही है जिससे अब शीघ्र ही नंबर के साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखेगा।

इसी हफ्ते टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई कॉलिंग नेम (Government Caller ID App) पर सिफारिशें जारी कर सकता है। बीते वर्ष नवंबर में टेलीकॉम रेगुलेटरी बॉडी ने इस संबंध में एक कंसल्टेशन पेपर निर्गत किया था और तमाम स्टेकहोल्डर्स के साथ ही इस विषय पर विस्तार रूप से चर्चा की थी। जिसमें टेलीकॉम कंपनियां शामिल थीं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे घूमें अपना गांव और बचपन का स्कूल, पुरानी यादें होंगी ताजा।

Government Caller ID App का उद्देश्य।

Government Caller ID App व्यवस्था के पीछे ट्राई का उद्देश्य है साइबर फ्रॉड के मामलों पर विराम लगाना। इन दिनों ऐसी खबरें पढ़ने को मिलती हैं जिनमें अनजाने व अनचाहे मोबाइल नंबर से साइबर फ्रॉड की घटनाओं की बात होती है। अगर ट्राई की सिफारिशें लागू होती हैं तो अपने मोबाइल पर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम देख पाएंगे और ऐसे में कॉल उठाने वाला यह निर्धारित करेगा कि उसे कॉल उठाना है या नहीं।

इसके साथ ही सिफारिशें लागू होने के पश्चात, टेलीफोन कंपनियों के नाम दिखाई देंगे जो सिम कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लेकर व लोन डिस्ट्रीब्यूट के लिए कस्टमर्स को समय या किसी भी सयय कॉल करते रहते हैं।

Government Caller ID App के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल।

सूत्रों के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियां सिफारिशों के लागू के बाद सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपना सकती हैं। आज के समय में भी अनजाने नंबर से कॉल वाले व्यक्ति का नाम जानने की सहूलियतें है, मौजूदा समय में इसके लिए ट्रूकॉलर या फिर दूसरे ऐप का यूज करना होता है। परन्तु कई दफा यह डेटाबेस में सेंध लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें: अब व्हाट्सएप पर विडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, जानें इस New फीचर के बारे मे।

बता दें कि नए सिस्टम (Government Caller ID App) में कंज्यूमर्स के अप्लीकेशन फॉर्म पर दिए गए नाम की जानकारी होगी। जिसने अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराया है वह नाम आपके फोन स्क्रीन पर नजर आएगा। इससे स्पष्ट है कि जिन नंबरों के नाम डिस्प्ले पर नहीं नजर आएंगे। कस्टमर्स को यह बताने में सहूलियत होगी कि यह कॉल साइबर फ्रॉड या फिर टेलीमार्केटिंग कंपनियों के द्वारा किया गया है। इसके साथ अनचाहे कॉल से मुक्ति पा सकते हैं और समझना यह आसान होगा कि मोबाइल करने वाला व्यक्ति कौन है। भोक्ता सुविधा को ध्यान में रखकर ट्राई ने कुछ और एप्स लांच किए हैं जिसे आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

Join Us

Leave a Comment