Google Map Earning : गूगल मैप से ऐसे कमाएं पैसे, प्रति महीने कर सकते है अच्छी कमाई।

Google Map Earning: जब लोग नए शहर में जाते हैं या फिर रास्ता भटक जाते हैं, तो गूगल मैप का सहारा लेते हैं। गूगल मैप एकमात्र ऐप है जो सभी को सही लोकेशन पर पहुंचाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है की लोकेशन बताने वाला यह ऐप आमदनी का जरिया (Google Map Earning) भी हो सकता है?

आपने सही सुना गूगल मैप से पैसे अर्न (Google Map Earning) कर सकते हैं। काफी सारे लोगों को मालूम नहीं है कि गूगल मैप से पैसे कमाने का क्या तरीका है। काफी सारे लोग गूगल मैप के माध्यम से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप प्रति महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं। इस एप से पैसे कमाने के लिए अपने मोबाइल से गूगल मैप का एप और जीमेल का आईडी लॉगइन होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान! New BLDC फैन के इस्तेमाल से 3 गुणी कम होगी बिजली की खपत।

Google Map Earning के लिए बिज़नेस ऐड कर कमाए पैसे।

गूगल मैप पर बिजनेस को ऐड कर भी काफी अच्छी कमाई (Google Map Earning) की जा सकती है। आज के समय में काफी सारे लोगों को अपने बिजनेस को गूगल मैप पर जोड़ कर रखते हैं जिससे ग्राहक को उनके बिजनेस एड्रेस की जानकारी आसानी से हो जाए। आप मैप पर पेट्रोल पंप, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, कैफै, किराना स्टोर इत्यादि देखते होंगे।

आपको मालूम होगा कि इसे गूगल मैप पर ऐड करना पड़ता है। लोग बिजनेस को गूगल मैप पर ऐड कर आप 200 से 1000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, कैफै, किराना स्टोर, शॉपिंग मॉल आदि जैसे जगहों पर जाकर बिजनेस मालिक को इसके फायदे बताने होंगे। वह आपकी बातों से अगर सहमत होते हैं तो गूगल मैप पर ऐड करने के लिए आपको चार्ज देंगे। आप रोजाना 10 बिजनेस को ऐड कर प्रतिदिन गूगल मैप के माध्यम से अच्छी कमाई (Google Map Earning) कर सकते हैं।

Google Map Earning के लिए मैप में ऐसे ऐड करें बिजनेस।

  • सबसे पहले Google Map Profile पर जाएं और Add your business पर टच करें।
  • फिर नेक्स्ट अपने बिजनेस का नाम और कैटेगरी को भरकर करके Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बिजनेस की तमाम Details भरें और Submit करें।

Google Map Earning के लिए लोकल गाइड बन कमाएं पैसे।

गूगल मैप पर बिजनेस ऐड कर पैसे कमाने (Google Map Earning) के साथ ही मैप पर लोकल गाइड बन सकते है। बता दें कि आपको इसके बदले प्वाइंट्स मिलता है। यूजर गूगल मैप पर पॉइंट अपने अनुभव के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं उदाहरण के लिए आप इसे होटल दुकान या पर्यटन स्थल उपलब्ध सुविधाओं की रेटिंग रिव्यू इत्यादि से।

ये भी पढ़ें: मार्केट में आया New स्मार्ट रिंग, फीचर्स ऐसा कि हो जाएंगे दीवाने, जानिए कीमत और सबकुछ।

गूगल मैप पर पॉइंट पाने के तरीके।

गूगल मैप पर उपरोक्त तरीकों से कमाई (Google Map Earning) के साथ-साथ आप निम्न तरीकों से पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं, मिलने वाले पॉइंट के संख्या के आधार पर अलग-अलग लेवल गूगल द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके बदले गूगल यूज़र को रिवॉर्ड पॉइंट के साथ आने वाले फीचर्स का एक्सेस इन यूज़र्स को पहले उपलब्ध कराता है। गूगल मैप पर निम्न गतिविधियों के द्वारा पॉइंट प्राप्त किया जा सकता है:

  • Rating and Review: अपने अनुभव के आधार पर किसी जगह पर जाने के बाद यूजर के रेट और रिव्यू करने पर।
  • Answer: विजिट किए गए स्थानों से जुड़े कुछ आसान प्रश्नों के जवाब देने पर।
  • Photo & Video: विजिट के जगह का फोटो और वीडियो गूगल मैप पर अपलोड करने पर।
  • New Place & Road: किसी नया स्थान और नए रोड की जानकारी देने पर।
Join Us

Leave a Comment