Fruit Packaging Yojana: फल-सब्जियों के बिजनेस पैकिंग पर मिलेगा 3 लाख अनुदान, जाने आवेदन प्रक्रिया।

Fruit Packaging Yojana: बिहार के किसानों के लिए रबी का सीजन काफी साधारण रहा। ओलावृष्टि और बेमौसम हुई बारिश से किसानों को काफी क्षति पहुंचा है। वहीं, राज्य की सरकार अनुदान के रूप में किसानों को लगातार सहायता कर रही है। हाल ही में फसल क्षति को लेकर तेलंगाना, पंजाब में प्रदेश की सरकार भरपाई में लग गई है। बिहार की सरकार ने भी किसानों के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब किसान सब्जी और फल के बिजनेस से जुड़ पाएंगे।

पैक हाउस पर मिल रहा अनुदान।

बिहार के खेतिहरों को बीते खरीफ सीजन में बारिश, बाढ़ और सूखा से दो-चार होना पड़ा था। सूखे की वजह से बड़ी संख्या में फसल को क्षति पहुंची थी। वहीं, अब प्रदेश की सरकार किसानों को सब्जी और फल के विभिन्न बिजनेस के लिए प्रमोट कर रही है। बिहार की सरकार सब्जी और फलों की सुरक्षित पैकिंग (Fruit Packaging Yojana) के लिए पैक हाउस निर्माण पर मोटा अनुदान दे रहा है।

ये भी पढ़े: बिहार के जमीन के बारे में चाहिए पूरी जानकारी, तो यहाँ New लिंक के साथ जानें पूरी प्रक्रिया।

अनुदान की राशि

फल और सब्जी पैकिंग (Fruit Packaging Yojana) के लिए पैकिंग हाउस का बिजनेस अच्छा होता है। पैकिंग हाउस के निर्माण पर बिहार सरकार 50 फ़ीसदी और ज्यादा तक अनुदान दे रही है। पैक हाउस निर्माण में 4 लाख रुपए तक लागत आता है। इस पर 50 फ़ीसदी अनुदान यानी कि 2 लाख रुपए मिलेंगे। FPO/FCO से संबंधित किसान ग्रुप को 75 फ़ीसदी यानी 3 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया।

बिहार सरकार के अधिकारियों ने कहा कि एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत पार्किंग हाउस निर्माण का काम किया जाएगा। इस (Fruit Packaging Yojana) योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को राज्य सरकार के बागवानी विभाग में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करते दौरान तमाम आवश्यक कागजात होने जरूरी है। कागजात नहीं होने या कम होने के हालात में आवेदन स्वीकार नहीं होगा। बिहार सरकार खेतिहरों को कोल्ड स्टोर के निर्माण पर भी अनुदान दे रहा है।

Join Us

Leave a Comment