किसानों को सरकार का तोहफा, सोलर पंप लगवाने के लिए मिलेगा 90 फीसद सब्सिडी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संबोधन के दौरान पीएम कुसुम योजना के बारे में बताया। जिसमें फसलों की समय पर खेती करना किसानों के लिए अभी भी काफी बड़ी परेशानी है। देश के किसान 21वीं सदी में भी खेती के लिए बारिश पर आश्रित हैं। हालांकि, कुछ किसान ट्यूबवेल के जरिए फसलों की खेती करते हैं, मगर इसके लिए उन्हें काफी खर्च करना पड़ता है।

ऐसे में वित्तीय रूप से कमजोर और काम खेती वाले किसान ज्यादा लागत के चलते ट्यूबवेल से फसलों की खेती करने में हिचकते हैं। अब इन किसानों को चिंता करने की कोई बात नहीं है। सरकार एक शानदार योजना का संचालन कर रही है, जिससे किसानों को बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी। इस योजना के जरिए किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान का फायदा मिल सकता है। केंद्र सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ दे रही है। इस योजना के अंतर्गत किसान सोलर पंप स्थापित करने के लिए अनुदान ले सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। इसके साथ ही किसान 30 प्रतिशत बैंक से कर्ज ले सकते हैं। इस योजना को शुरू करने का लाभ किसानों की आमदनी को दोगुना करना था। किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफिशियल पोर्टल https://www.india.gov.in/ पर विजिट का ऑनलाइन आवेदन करें।

Join Us