गोपालगंज में 239 करोड़ खर्च कर बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर फ्लाईओवर, जाने कब होगा निर्माण।

गोपलगंज जिला के लोगों लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर लगने वाले भीषण जाम से शीघ्र ही निजात मिल जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य कई सालों से अधर में लटका हुआ था। इस एलिवेटेड कॉरिडोर को 239 करोड़ खर्च कर बनाया जा रहा है।

बता दें कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर 239 करोड़ खर्च कर बनाया जा रहा है। जो सिटी के बंजारी चौक से अरार मोड़ के बीच किया जाना है। निर्माण कार्य को आगामी 18 महीने के अंदर पूर्ण करने का टारगेट रखा गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात लोगों को भीषण जाम तथा सड़क दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी।

बता दें कि निविदा की प्रक्रिया लंबित होने के कारण एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण काम कई सालों से अधूरा था। मगर अब इस कॉरिडोर के निर्माण की प्रकिया के तमाम रास्ते क्लियर हो गए हैं। इस अधूरे कॉरिडोर के निर्माण काम शुरू हो जाने के वजह से शहर वासियों को जाम से निजात मिलेगी।

इस मुद्दे को लेकर जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार ने कहा है कि लिवेटर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर उन्होंने केंद्रीय सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कई दफा मुलाकात की थी। लोकल लेवल पर टेंडर की नीलामी होने के चलते इस टेंडर में कोई बड़ी कंपनी शर्म नहीं आई और गडकरी के पहल पर राष्ट्रीय स्तर पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण को लेकर निविदा निकाला गया। 1.75 किमी लंबी इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 239 करोड़ रुपये किये जाएंगे।

Join Us