पाकिस्तान पर दानिश कनेरिया का बड़ा बयान, बोले- पीसीबी में इतनी हिम्मत नही की…

अगले साल यानी 2023 में पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होना है और इससे पहले ही बयानबाजी तेज हो गई है। बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया के सचिव जय शाह ने पिछले महीने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। जिसके बाद पीसीबी का चेयरमैन एक्शन मूड में नजर आए और उन्होंने यह तक कह दिया कि इंडिया में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम नहीं खेलेगी।

अब पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा को अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने निशाना साधा है। कनेरिया ने कहा है कि पीसीबी मैं आईसीसी के किसी इवेंट का विरोध करने तक की हिम्मत नहीं है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि एशिया कप में भाग नहीं लेने पर भारतीय टीम प्रभावित नहीं होगा, जबकि वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेने के बाद पाकिस्तान पर निश्चित रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

कनेरिया ने कहा कि पीसीबी में इतनी हिम्मत तक नहीं है कि वह आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का विरोध कर सकें। दूसरी ओर, इंडिया को इस बात की चिंता नहीं है अगर पाकिस्तान टीम नहीं जाती है तो। भारत के पास एक बड़ा मार्केट है जो काफी अधिक रेवेन्यू जनरेट करता है। विश्व कप के लिए भारत नहीं आने का खासा प्रभाव पाकिस्तान पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंत में विश्व कप के लिए भारत दौरे पर जाएगा। आधिकारिक रूप से कहेंगे कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि आईसीसी का दबाव था। अगर बार-बार पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट से हटने की बात करता है तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान होगा।

इस पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान सुरक्षा कारणों के चलते अगले साल पाकिस्तान यात्रा करने से परहेज कर सकते हैं। उनका मानना है कि एशिया कप के लिए अभी काफी समय है और हमें उम्मीद नहीं हो रहा है कि तब तक देश में सब कुछ ठीक होगा या इवेंट पाकिस्तानी सरजमीं पर होगा या नहीं।

Join Us