देश की सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हुई लांच, जानिए फीचर्स और कीमत।

मुंबई की ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। नैनो आकार की इस ईवी का नाम ईएएस-ई दिया गया है। PMV EaS-E अब ऑफिशियली रुप से इंडिया में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी है। पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई को एक्स-शोरूम 4.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। कंपनी के मुताबिक यह इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं और केवल पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए लागू होगी।

पीएमवी ने आधिकारिक लॉन्च से पूर्व ईवी के लिए तकरीबन 6 हजार बुकिंग कर ली है। PMV की वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 2,000 रुपये से हो रही है। EaS-E पीएमवी इलेक्ट्रिक का पहला गाड़ी है। कंपनी की कोशिश है है कि यह एक रोजमर्रा की कार लोगों के लिए हो जिसे वे रोजाना इस्तेमाल करेंगे। पीएमवी इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल नाम से एकदम नया सेगमेंट बनाना चाहती है।

बता दें कि PMV EaS-E देश में बिक्री वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। इसमें केवल दो वयस्क, एक बच्चा ही बैठ सकता है। इस ईवी को सिटी के उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि यह 2,915 मिमी लंबी, 1,157 मिमी चौड़ी और 1,600 मिमी ऊंची है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और 2,087 मिमी का व्हीलबेस होगा। साथ ही, इलेक्ट्रिक व्हीकल का कर्ब वेट तकरीबन 550 किलोग्राम होगा।

तीन वैरिएंट्स में PMV EaS-E को लांच किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि एक दफा फुल चार्ज होने पर गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज 120 किमी से 200 किमी तक होगी। ड्राइविंग रेंज लोगों के द्वारा चुने गए वैरिएंट पर डिपेंड करेगी। पीएमवी का कहना है कि गाड़ी की बैटरी केवल 4 घंटे के भीतर चार्ज हो सकेगी। निर्माता कार के साथ ही 3 kW एसी चार्जर उपलब्ध करा रहा है।

बात फीचर्स की करें तो, पीएमवी इलेक्ट्रिक ने कहा कि EaS-E में एक एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, रिमोट पार्क असिस्ट, रिमोट कीलेस एंट्री और सीट बेल्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार मैक्सिमस 13 hp का पावर तथा 50 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी टॉप रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे की है और यह केवल 5 सेकंड के अंदर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ने का दावा करती है।

बता दें कि पीएमवी इलेक्ट्रिक इस वक्त अपने भागीदारों के साथ महाराष्ट्र के पुणे में अपना प्रॉडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए बातचीत का दौर जारी है। इसका टारगेट अगले साल के बीच तक ईवी की डिलीवरी शुरू कर देना और कस्टमर्स के लिए टेस्ट ड्राइव देना है। भारतीय बाजार में PMV Eas-E का EV सेगमेंट में अभी तक कोई टक्कर का नहीं है।

Join Us