पटना के बाद बिहार के इस जिले में शुरू होने जा रहे सिटी वाईफाई की सुविधा, आईटी मंत्री ने किया ऐलान।

जल्दी गया और बोधगया में वाई-फाई की सुविधा प्रारंभ होगी और इस दिशा में कार्य जल्द ही शुरू होंगे। योजना की तैयारी हो रही है। इस नई पहल से युवा वर्ग विशेष तौर पर छात्र और छात्राओं को लाभ मिलेगा। ये तमाम बातें शहर के पुरानी गोदाम स्थित चैंबर दफ्तर में सेन्ट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शहर गया का समग्र विकास मुद्दे पर चर्चा में जिले के प्रभारी सह राज्य के आईटी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज सूचना प्रावैधिकी का डेवलपमेंट समय की डिमांड है। इसी के तहत राज्य में पहली बार औपचारिक तौर पर आईटी पॉलिसी बनाया जा रहा है।

इसके निर्माण से पूर्व दूसरे राज्यों की आईटी नीतियों का गहन अध्ययन किया गया है। राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों और व्यवसायियों को अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं और सब्सिडी उपलब्ध कराए जाएंगे। आईटी क्षेत्र के विकास के नजरिए से गया में आईटी पार्क निर्माण की स्थापना प्रस्तावित है। क्योंकि इसके लिए यहां मूलभूत संरचनाएं उपलब्ध है।

परिचर्चा के दौरान चैंबर ने विधि व्यवस्था, बिजली, सड़क, ट्रैफिक और अपराध से संबंधित मामले उठाए, इसके साथ इस संदर्भ में एक स्मार लेटर भी मंत्री को दिया। इस पर प्रभारी मंत्री ने विश्वास दिलाया कि इन बिन्दुओं पर जुड़े हुए पदाधिकारी से बात करेंगे। व्यवसायियों को हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए कारगर कदम उठाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश की सरकार व्यवसायियों के साथ है।

मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. अनूप कुमार केडिया ने गया में आईटी से संबंधित उद्योगों की स्थापना हेतु पूर्व से मौजूद विशेषताओं पर चर्चा किया, इसके साथ उन्होंने गया को आईटी हब बनाए जाने की डिमांड रखी। उन्होंने कहा कि आईटी उद्योग की दृष्टि से राज्य में गया सर्वोत्तम स्थान है।

Join Us