CIBIL Score Kaise Badhaye: अपने क्रेडिट स्‍कोर को अगर आप चाहते है बढ़ाए रखना तो भूल से भी न करें ये गलती।

CIBIL Score kaise badhaye: आज के डेट में क्रेडिट स्कोर की भूमिका काफी अहम है। जब आपको कर्ज लेना होता है, तो वित्तीय संस्था या बैंक सबसे पहले आपके क्रेडिट स्कोर चेक करती है। आप 1 महीने में कितना कमाते हैं, या बिजनेस से आपको कितनी इनकम होती है। इन तमाम बातों के साथ सबसे अहम है अपना (CIBIL Score Kaise Badhaye) क्रेडिट स्कोर।

बैंक और वित्तीय संस्थाएं क्रेडिट स्कोर से यह निर्णय लेती हैं कि आपको कितना का कर्ज मिलना चाहिए। कई बार कर्ज की ब्याज रेट भी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। केडिट स्कोर से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक किया जाता है। क्रडिट हिस्ट्री ठीक रहता है तो आपके लोन एप्लिकेशन को जल्द ही मंजूरी मिलती है।

ये भी पढ़ें: भारत पे एप से अब ₹ 5 लाख तक का लोन मात्र 5 मिनट में, जानिए।

जानें कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर।

CIBIL Score Kaise Badhaye: जिनका स्कोर 750 या उससे ज्यादा होता है, उन्हें आसानी और जल्द से कर्ज मिल सकता है। अधिकतर मामलों में क्रेडिट स्कोर किसी बड़ी गलती नहीं, छोटी-छोटी गलतियों के वजह से बिगड़ जाता है।

बता दें कि ईएमआई या फिर क्रेडिट कार्ड पेमेंट की आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें। किसी तरह की देरी का क्रेडिट स्कोर पर सीधे नकारात्मक असर पड़ेगा। अच्छा तो यह होगा कि आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें। अगर आपके पास तत्काल रूपए नहीं है तो लास्ट डेट से पहले ही अपना बिल या फिर ईएमआई अवश्य जमा कर दें।

आमदनी और ईएमआई।

CIBIL Score Kaise Badhaye: आपकी आमदनी कितनी हैं और आप पर लोन का कितना कर्ज है, इसका ध्यान रखना काफी जरूरी है।ईएमआई-टू-इनकम की मैक्सिमम लिमिट 50 प्रतिशत मानी जाती है। अगर आप हर महीने 20 हजार रुपये कमाते है और आपकी वर्तमान ईएमआई 5 हजार रुपये की है, तो आपका ईएमआई-टू-इनकम 25 प्रतिशत होगा।

कर्ज के सेटलमेंट से बचें।

CIBIL Score Kaise Badhaye: लोन न चुका पाने के हालात में अधिकतर लोग कर्ज का सेटलमेंट कर लेते हैं। परंतु अगर आप सेटलमेंट कर चुके है तो आपके क्रेडिट हिस्ट्री में इसका उल्लेख रहता है। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके क्रडिट स्कोर पर होता है। सेटलमेंट के बाद अगर आप नया लोन लेते हैं तो कर्ज देने वाला इसे अपने लिए रिस्क मानता है।

ये भी पढ़ें: इस बैंक से लोन लेने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली 25 लाख तक का Loan.

लोन अप्लाई से पहले जांच लें क्रेडिट स्कोर।

CIBIL Score Kaise Badhaye: अगर आप कर्ज के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो क्रेडिट स्कोर अवश्य जांच लें। अगर आपका स्कोर कम रहता है तो बैंक आपसे ज्यादा ब्याज वसूलेगा या आपका एप्लिकेशन रद्द कर देगा। एप्लिकेशन रद्द होने का डायरेक्ट प्रभाव आपके केडिट स्कोर पर होता है। अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

गारंटर न बनें।

CIBIL Score Kaise Badhaye: किसी दूसरे व्यक्ति के जॉइंट अकाउंट होल्डर या फिर लोन के गारंटर ना बनें तो बेहतर है। दूसरी पार्टी के द्वारा की गई किसी गड़बड़ी का निगेटिव प्रभाव सीधे आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है।

Join Us

3 thoughts on “CIBIL Score Kaise Badhaye: अपने क्रेडिट स्‍कोर को अगर आप चाहते है बढ़ाए रखना तो भूल से भी न करें ये गलती।”

Leave a Comment