पटना के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बदलाव।

पटना में लोहिया पथ चक्र निर्माण हेतु हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल हुआ है। अब विश्वेश्वरैया भवन की तरफ से आने वाले गाड़ियों बीच रोड से गुजरेंगे। ऐसा पंत भवन की बाउंड्री शिफ्ट को लेकर किया गया है। पहले विश्वेश्वरैया भवन की तरफ से आने वाले गाड़ी बायें फ्लैंक होते हुए बिहार म्यूजियम की तरफ जा रहे थे। उस फ्लैंक से गाड़ियों के जाने पर अब रोक लगेगा।

लोहिया पथ चक्र निर्माण हेतु पंत भवन की बाउंड्री को तोड़ा जाएगा। बाउंड्री अंदर शिफ्ट होगा। सूत्र ने जानकारी दी कि पंत भवन की तकरीबन डेढ़ मीटर बाउंड्री टूटेगी। जिसके चलते ट्रैफिक में बदलाव हुआ है। बोरिंग कैनाल रोड में लोहिया पथ चक्र के लिए भी काम होना है। इस कारण से बोरिंग कैनाल सड़क में बननेवाले अंडरपास के बायें सर्विस लेन में जगह मिलेगी। चौराहे के नजदीक बने ट्रैफिक पोस्ट को ऑफिसर्स फ्लैट के नजदीक शिफ्ट किया जायेगा। बोरिंग कैनाल सड़क में ट्रांसफॉर्मर, बिजली के तार को शिफ्ट करने की कवायद हो रही है।

राजधानी में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण जाम से गाड़ियों की रफ्तार पर रोक लगी रही। एक और दफ्तर जाने वाले तो दूसरी ओर कई स्कूल बस जाम में फंसे दिखे। जाम के चलते महेंद्रु, हड़ताली मोड, बोरिंग रोड, नाला रोड, चिड़ैयाटाड़ पुल, बेली रोड आदि इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। जाम सुबह से 12 बजे तक लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस के जाम को छुड़ाने में पसीने छूट गए। लोगों का कहना है कि जाम इतना ज्यादा था कि सड़क से जुड़े अप्रोच रोड में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं।

Join Us