CBSE ने जारी किया CTET 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन, जानें कब आयोजित होगी परीक्षा, जल्द शुरू होगा आवेदन

सीबीएसई में सीटीईटी दिसंबर 2022 एग्जाम का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि सीटीईटी का आयोजन दिसंबर 2022 में सीबीटी मोड में होगा। जल्द ही सीटीईटी दिसंबर 2022 का विस्तृत अधिसूचना ctet.nic.in पर जारी होगा। 20 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन होगा। अधिसूचना में सीटीईटी परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, भाषा, परीक्षा शहर, पात्रता की शर्तें और मुख्य तारीखों की जानकारी दी जाएगी। नोटिस में उम्मीदवारों को कहा गया है कि वे वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड करके उसे ध्यान से पढ़ें व इसके बाद ही आवेदन करें। अभ्यर्थी बुलेटिन ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

हालांकि फिलहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी एग्जाम की सटीक तारीख के बारे में घोषणा नहीं की है। मगर यह स्पष्ट कर दिया है कि एग्जाम दिसंबर 2022 में ली जाएगी। बोर्ड ने कहा कि सीटीईटी दिसंबर 2022 का अप्लाई प्रोसेस की तारीखों के बारे में उचित समय पर इन्फॉर्म किया जाएगा।

बता दें कि जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1000 रुपए जबकि दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए देने होंगे। एससी ,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के 500 रुपए जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देने होंगे।

बता दें कि साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है। पहली परीक्षा जुलाई महीने और दूसरी परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित होती है। सीटेट के पहले पेपर में सफल अभ्यर्थी वर्ग 1 से लेकर वर्ग 5 तक के होने वाले शिक्षक बहाली के लिए योग्य होंगे। जबकि दूसरे पेपर में सफल उम्मीदवार कक्षा छह से आठवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक बहाली के लिए पात्र माने जाएंगे।

अब सात साल की जगह जीवन भर के लिए सीटीईटी की मान्यता कर दी गई है। इस परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवार देशभर के नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में शिक्षकों के पद पर बहाली के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत जबकि पिछड़ा वर्ग, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।

Join Us